Blog Haridwar Roorkee Uttarakhand

धनगर समाज का प्रतिनिधि मंडल रुड़की जॉइंट मजिस्ट्रेट से की मुलाकात,समाज की समस्याओं से कराया रूबरू और सीडीओ अल्मोड़ा बनने पर दी बधाई

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

आज धनगर समाज का प्रतिनिधिमंडल ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की से मिला और समाज की समस्याओं से अवगत कराय। इस अवसर पर एसडीएम विजयनाथ शुक्ला, अपर तहसीलदार रेखा आर्या और तहसीलदार चंद्रशेखर वशिष्ठ भी उपस्थित रहे। और समाज की समस्याओं को सुना और निराकरण का भरोसा दिलाया। उसके बाद धनगर समाज के द्वारा जॉइंट मजिस्ट्रेट रुड़की को सीडीओ अल्मोड़ा बनने पर बधाई दी इस अवसर पर धनगर समाज के प्रदेश स्तर के पदाधिकारी रंजन धनगर, जगपाल धनगर, बिजेंद्र धनगर, जयसिंह धनगर, बिरंपाल धनगर, प्रवीण धनगर ,पवन मस्त पाल धनगर अनिल धनगर ,डॉ.जयंत धनगर, सुनील धनगर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *