जिला पंचायत सदस्य विजय पाल सिंह ने फीता काटकर कराया क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मै
रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़क
ज्वालापुर विधानसभा के रसूलपुर टोंगिया गांव में जिला पंचायत सदस्य विजयपाल सिंह ने रसूलपुर क्रिकेट कप का फ़ीता काटकर फ़ाइनल मैच कराया।
इस दौरान फ़ाइनल मैच टीम कोटा और हज़ारा ग्रंट के बीच में हुआ इस अवसर पर क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य विजय पाल सिंह ने कहा की ग्रामीण क्षेत्रो में किसी भी खेल में प्रतिभा की कमी नही है बस उन प्रतिभाओं को तलाशने और तरासने की ज़रूरत है और प्रदेश की सरकार को ग्रामीण क्षेत्रो में एक अलग से बजट का प्रावधान करना चाहिये जिससे की इन ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को पैसे की कमी ना खले और वह इन खेल के माध्यम से अपनी प्रतिभा को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बना सके
इस अवसर पर पूर्व प्रधान सलीम अहमद, पूर्व प्रधान करण सिंह,पूर्व प्रधान प्रेम सिंह,आलोक कुमार, धीरज कुमार, प्रणव सिंह, विपिन, करण सिंह, अजय कुमार,सद्दाम, आमिर खान, अमजद, रहमान, विक्की, रवि कुमार आदि मौजूद रहे।