Blog Dehradoon Haridwar Kaliyar National Sports Uttarakhand

झबरेड़ा नूर बस्ती में लाली मियां का पहला उर्स हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, मुख्य अतिथि पहुचे (N.H.R.C) के डिप्टी कन्वीनर मो.आदिल फरीदी

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

झबरेड़ा स्थित नूर बस्ती में लाली मियां का पहला उर्स हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान मरगिब की नमाज व ग़ुस्ल के बाद मुशायरे का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे राष्ट्रीय मानवाधिकार कमेटी के डिप्टी कन्वीनर मोहम्मद आदिल फरीदी ने बताया कि आज लाली मियां के पहले उर्स का आयोजन किया गया है। आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि लाली मियां के उर्स के माध्यम से देश व प्रदेश वासियों को एकता और भाईचारे का संदेश देना है और कौम की तरक्की के लिए प्रयास करना है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से आपसी भाईचारा बढ़ता है। कहा कि लाली मियां का उर्स आगे भी आयोजित किया जायेगा। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस दौरान मेले का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने जमकर लुत्फ उठाया। इस अवसर पर अजय चौधरी, अरशद,समशेर उर्फ लाली मियां, नसीम, समीर, मुरसलीन, वसीम ,कयूम,पप्पू, तसवर आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *