रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
बेलकी मसाई में क्षेत्रीय विधायक ज्वालापुर विधानसभा के रविदासचार्य सुरेश राठौर जी ने बाबा भीमराव अम्बेडकर की 130 वी जयंती प्रतिमा पर फूलमाला अर्पित कर मनाई और संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर जी के जीवन चरित्र की बातें गाँव वालों के साथ साझा की और साथ ही साथ ग्रामवासियों की समस्याओ से रूबरू हुए और जल्द ही समाधान करने का आश्वासन दिया इस अवसर पर ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर के साथ निजी सजीव किशोरपाल, भाजपा नेता इलमचन्द, रंजन धनगर, एवं पॉपीन, नरेश, तेलूराम,नाथीराम,संजू धनगर, पाल्ला, रोहित,पूजा ,सविता ,नीता आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे