Blog Haridwar Roorkee Uttarakhand

रुड़की नंद विहार जीवनदीप आश्रम में पंच दिवसीय, गुरु पूर्णिमा महोत्सव सभी भक्तों शिष्यों के द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

जीवनदीप आश्रम नंद विहार में चल रहा पंच दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव प्रतिदिन सभी भक्तों शिष्यों के द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है पूज्य स्वामी यतींद्र आनंद गिरीमहाराज जी वरिष्ठ महामंडलेश्वर जूना अखाड़ा के मार्गदर्शन में नित्य प्रति उत्सव संपन्न हो रहा है प्रतिदिन प्रातः काल 40 हनुमान चालीसा का पाठ व यज्ञ का कार्यक्रम रहता है शाम 5:00 बजे से 8:00 बजे तक हनुमत कथा गुरुदेव की मधुर वाणी से सभी भक्त श्रवण करते हैं आज गुरुदेव जी ने हनुमान जी के बल बुद्धि तेज भक्ति और ज्ञान का वर्णन किया कि किस तरह माता सीता की खोज करने में अपने अतुलित बल ज्ञान और बुद्धि का परिचय दिया कथा उपरांत भंडारे का कार्यक्रम रहता है आज यज्ञ और कथा के मुख्य अजमान पंकज वर्मा जी मनोज गोयल जी मथुरा बिहार वाले हरिमोहन कपूर जी वैभव गुप्ता जी एसडीएम भगवानपुर इंजीनियर शिव कुमार धीमान जी रामानुज त्रिपाठी जी यंग वीर सिंह जी थे दोपहर का भंडारा अरविंद प्रधान जी सुनहरा की तरफ से रात्रि भंडारा श्री हरिमोहन कपूर साहब जी की तरफ से था कार्यक्रम में उपस्थित रहे श्री प्रवीण सब्बरवाल जी यशवीर जी तोमर जी ललित कश्यप प्रेम सिंह जी बारू सिंह जी पंकज कश्यप जी प्रेम सिंह जी प्रवेश चौहान जी डॉक्टर बृजपाल जी ब्रज मोहन सैनी जी मोहित भारद्वाज जी सुनील जी मनोज जी ललित जी संतोष जी आशीष जी प्रदीप जी कन्हैया जी राजू जी सत्यम जी आज भक्त उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *