रिपोर्ट इमरान देशभक्त रुड़की
अफजल मंगलौरी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में स्वर्गीय बहुगुणा ने समाज सेवा,शराबबंदी तथा पर्यावरण की रक्षा के लिए अपनी पत्नी विमल नोटियाल के संग अपना पूरा जीवन समर्पित किया ।उन्होंने कहा कि आज जो उत्तराखंड में पेड़ बचे हुए और जो हमें आज स्वच्छ ऑक्सीजन मिल रही है,उसमें स्वर्गीय बहुगुणा का योगदान अविस्मरणीय रहेगा।मंगलौरी ने कहा कि वर्तमान में जो हमारे पर्यावरणविद चंडी प्रसाद भट्ट व अनिल जोशी जैसे सामाजिक कार्यकर्ता अपनी सेवाएं दे रहे हैं,उनके मार्गदर्शन में भी सुन्दर बहुगुणा का सहयोग व योगदान रहा ।
उन्होंने मांग की कि सुन्दर लाल बहुगुणा को भारतरत्न की उपाधि से अलंकृत किया जाए ।