(जावेद अंसारी) भगवानपुर/ब्लॉक भगवानपुर के ग्राम हल्लु मजरा के ग्राम प्रधान पद के उप चुनाव में शाइस्ता ने अपनी प्रतिद्वंदी राजेश पत्नी लोकेश को 217 वोटो से हराकर जीत हासिल की ये इनके विपक्षियों के मुंह पर भारी भरकम तमाचा है शाहिस्ता को हराने के लिए सभी विपक्षि एक जुटकर होकर मैदान में थे लेकिन शाहिस्ता ने सभी विपक्षियों को 217 वोटो से जीत हासिल कर विपक्षियों को चारो खाने चित कर इतिहास बना डाला।इस समय शाइस्ता खेमे में बड़ी खुशी का माहोल देखने को मिल रहा है बधाई देने वालो का शाइस्ता के निवास पर तांता लगा हुआ है। और समर्थक फूल मालाओं से विजय हुई ग्राम प्रधान शाइस्ता जोरदार स्वागत कर रहे है इस अवसर पर शाइस्ता ने भी सभी ग्राम वासियों का आभार व्यक्त किया है।गांव में हर तरफ मिठाई बांटी जा रही है और समर्थक एक दूसरे को बधाई देते देखे जा रहे है।