Blog Dehradoon Haridwar Kaliyar National Roorkee Sports Uttarakhand

5 प्रदेशों के चुनाव , ओल्ड गाड़ी लाइन के अनुसार संपन्न होंगे, चुनाव आयोग: मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

चुनाव आयोग ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते चुनाव कराना बेहद चुनौतीपूर्ण है, लेकिन इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कराना भी हमारा कर्तव्य है। पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा ने प्रेस वार्ता करते हुए जानकारी दी कि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों की जानकारी Know Your Candidate App पर उपलब्ध होगी, जबकि Suvidha Candidate ऐप भी सक्रिय होगा। ये राजनीतिक दलों के लिए हैं, उन्हें किसी दफ्तर में जाकर रेली वगैरा के लिए इजाजत नहीं मांगनी होगी। वह इस ऐप के जरिए उपलब्धता देख सकेंगे। Cvigil ऐप का इस्तेमाल आम जनता और मतदाता कर सकेंगे। किसी भी गड़बड़ी की फोटो खींचकर इस ऐप पर अपलोड की जा सकेगी, 100 मिनट के अंदर चुनाव आयोग की टीम वहां पहुंचकर जरूरी कदम उठाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव में धनबल का इस्तेमाल रोका जाएगा, गैरकानूनी पैसे-शराब पर कड़ी नजर रखी जाएगी। सभी एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा की पोलिंग स्टेशन पर मतदाताओं की संख्या में कमी के कारण हमें मतदान केंद्रों को बढ़ाकर 30,330 करना होगा। इससे कुल मतदान केंद्रों की संख्या 2,15,368 हो गई है। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों को नामांकन ऑनलाइन दाखिल करने की वैकल्पिक सुविधा भी मिलेगी। आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को अखबार और टीवी चैनलों पर प्रचार अभियान की अवधि के दौरान तीन बार अपने खिलाफ लंबित मुकदमों की जानकारी देनी होगी, राजनीतिक दलों को भी यह बताना होगा कि ऐसी पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवार को उन्होंने क्यों चुना। ऐसे उम्मीदवारों की जानकारी know your Candidate ऐप पर भी उपलब्ध होगी। ज्ञात रहे कि 5 राज्यों की विधानसभाओं का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है। 690 विधानसभा सीटों पर मतदान होने वाला है। इनमें महत्वपूर्ण बिंदु यह है कि कोरोना में चुनाव कराना एक महत्वपूर्ण विषय भी है, लेकिन इसके लिए नए प्रोटोकॉल बनाए गए हैं। साथ ही कुछ तैयारियां भी चुनाव आयोग द्वारा की गई है। हमने इस बार तीन उद्देश्य पर काम किया है। कोविड फ्री चुनाव, मतदाताओं की सहूलियत और अधिकतम मतदाताओं की भागीदारी, चुनाव तैयारियों की समीक्षा की गई। कोरोना नियमों के साथ चुनाव करवाएंगे। 18.34 करोड मतदाता इस बार चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे, इनमें 8.55 करोड़ महिलाएं हैं, जबकि 24.9 लाख मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। महिला वोटरों की संख्या बढ़ी है, वहीं 11.4 लाख महिलाएं पहली बार मतदान करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *