रिपोर्ट :-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की। आपको बता दें कि आज रुड़की के ग्राम खाता खेड़ी से नेत्र रोग के 22 मरीजों को देहरादून श्री महंत इंद्रेश अस्पताल के लिए रवाना किया गया है अभी हाल ही में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आदिल फरीदी के आवास पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें 20 डॉक्टरस की टीम श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून से आई थी जिन्होंने कई मरीजों का इलाज व निशुल्क दवाइयां मोहिया कराई गई थी इसी परिपेक्ष में जिन मरीजों आंखों की जांच होनी थी उसके लिए श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून से खासतौर पर बस भेजी गई और बस में ग्राम खाता खेड़ी से 22 मरीजों को आदिल फरीदी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता द्वारा हरी झंडी देकर बस को श्री महंत इंद्रेश देहरादून अस्पताल के लिए रवाना किया गया। वही आदिल फरीदी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने बताया कि आज उनके आवास ग्राम खाता खेड़ी से 22 नेत्र रोग व जांच के लिए मरीजों को देहरादून श्री महंत इंद्रेश से आई बस में रवाना किया गया है और यहां से लेकर मरीजों के इलाज खाना और दोबारा इलाज करवाने के बाद मरीजों को वापस भेजने की पूरी निशुल्क जिम्मेदारी श्री महंत इंद्रेश अस्पताल की होगी जिसको लेकर उन्होंने श्री महंत इंद्रेश अस्पताल एवं पूरे स्टाफ एवं मैनेजमेंट का धन्यवाद किया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी कांग्रेसी नेता मोहम्मद आदिल फरीदी, अरशद, कादिर, सलमान,सोनू, फिरोज, सनाउल्लाह,नदीम, सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।