रिपोर्ट :-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
किसान मजदूर संगठन सोसाइटी के संस्थापक सदस्य एडवोकेट महक सिंह सैनी ने डॉक्टर साहब को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि डॉक्टर बर सिंह जी ने निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा की है करोना काल में डॉक्टर साहब ने गरीब लोगों को फ्री दवाई देकर स्वस्थ किया और सामाजिक जीवन जी कर लोगों की सेवा की डॉक्टर होने के साथ-साथ डॉ बर सिंह सैनी एक सेवक के रूप में भी कार्य करते थे उनके द्वारा देश हित में और राष्ट्रीय हित में काफी कार्य किए गए हैं शोक सभा में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अरुण सिंह सैनी ने बताया कि डॉक्टर साहब ने गरीब लोगों की बहुत मदद की है जिनके पास दवाइयों के पैसे नहीं होते थे उन्हें फ्री दवाई देते थे और उनका इलाज करते थे उनका जाना समाज की बहुत बड़ी क्षति है डॉ बर सिंह सैनी के इकलौते पुत्र निशांत सैनी उर्फ आशु को लोगों ने सांत्वना दी और उनके दिवंगत पिताजी के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया lउनकी इकलौती पुत्री मौसम सैनी व दामाद संदीप सैनी भी उनके दिखाए हुए रास्ते पर चलेंगे लोगों ने ऐसा विश्वास व्यक्त कियाl शोक श्रद्धांजलि सभा में हजारों लोगों की उपस्थिति बताती है कि डॉक्टर साहब आम जनमानस में काफी लोकप्रिय थे।
शोक श्रद्धांजलि सभा में सभी समाजों के गणमान्य व्यक्ति महिलाएं बच्चे व दिवंगत बर सिंह सैनी के परिवार जन रिश्तेदार एवं राजेश सैनी पत्रकार सुभाष सैनी पत्रकार राजकुमार सैनी करण सिंह सैनी इतिहासकार किसलए सैनी राम कुमार चौहान विक्रम सैनी राजेंद्र सैनी उपस्थित हुए।