(रिपोर्ट शाह आलम) जिला प्रेस क्लब रजि. हरिद्वार और न्यू प्रेस क्लब पिरान कलियर ने साथ मिलकर पत्रकार हितों के लिए संघर्ष करने का फैसला किया है। रविवार को मध्य हरिद्वार स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित जिला प्रेस क्लब हरिद्वार की मासिक बैठक में संगठन के अध्यक्ष राकेश वालिया ने इसकी घोषणा करते हुए कलियर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का फूलमाला पहनाकर स्वागत सम्मान कर आभार व्यक्त किया। राकेश वालिया ने कहा कि जिला प्रेस क्लब पत्रकार हितों को लेकर सक्रियता से काम कर रहा है। कलियर प्रेस क्लब और जिला प्रेस क्लब के एक साथ आने से पत्रकारों के हितों की रक्षा होगी। राकेश वालिया ने कहा कि पत्रकारों के सामने आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए एकजुट होकर संघर्ष करेंगे। किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। कलियर प्रेस क्लब के एक पत्रकार के साथ मारपीट और जानलेवा हमले के संबंध में उच्चाधिकारियों से वार्ता कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जाएगी। जिससे पत्रकार हितों की रक्षा हो और पत्रकार निडर होकर अपना कार्य कर सकें। जिला प्रेस क्लब हरिद्वार के महामंत्री अनिल बिष्ट ने कहा कि कलियर प्रेस क्लब के जिला प्रेस क्लब के साथ एकजुट होने से संगठन को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जनपद की सभी तहसीलों के पत्रकार संगठनों को एकजुट कर एक मंच पर लाया जाएगा। जिससे पत्रकार हितों को लेकर किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न ना हो। उन्होंने कहा कि सभी को साथ लेकर चलते हुए पत्रकार हितों के संघर्ष में जिला प्रेस क्लब नए आयाम स्थापित करेगा।
कलियर प्रेस क्लब के अध्यक्ष एवं जिला प्रेस क्लब हरिद्वार के उपाध्यक्ष मनव्वर कुरैशी ने कहा कि पत्रकारों के सामने मौजूद समस्याओं के समाधन के लिए सभी को एकजुट होना होगा। जिला प्रेस क्लब के साथ जुड़कर कलियर प्रेस क्लब को मजबूती मिली है। उन्होंने जिला प्रेस क्लब हरिद्वार के अध्यक्ष एवं महामंत्री सहित क्लब के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का आभार व्यक्त किया। जिला प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष मनोज कश्यप ने कहा कि संगठन के विस्तार को लेकर जनपद स्तर पर सदस्यता अभियान चलाकर पत्रकारों को एकजुट करना होगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रेस क्लब जल्द ही ठोस रणनीति के साथ पत्रकार हितों को लेकर सराहनीय पहल करेगा। बैठक में कई अन्य अहम मुद्दों को लेकर चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया।
बैठक में कलियर प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनव्वर कुरैशी, महासचिव जावेद अंसारी, उपाध्यक्ष सरवर सिद्दीकी, कोषाध्यक्ष पंडित जावेद साबरी, सचिव तौकीर आलम, सदस्य नोशान रजा, राव शोएब, नौशाद अली, फहीम अहमद राज, आसिफ मलिक, मोहम्मद आरिफ, तसलीम कुरैशी, दिलदार अब्बासी, फरमान मलिक, शान साबरी, सीमा कश्यप, आफरीन बानो एवं जिला प्रेस क्लब के केशव चैहान, मुमताज आलम खान, अभिषेक चैहान, प्रमोद कुमार, कमल अग्रवाल, सनोज कश्यप, संजय बंसल, नौशाद अली, सद्दाम हुसैन, सनी कुमार तिवारी, अशोक पांडे, रितेश कुमार तिवारी, राकेश वर्मा, गणेश भट्ट, कुलदीप वालिया, रक्षित वालिया, मनोज ठाकुर, संजय बंसल, सुमित कुमार वर्मा आदि पत्रकार मुख्य रूप से मौजूद रहे।