(संवाददाता:- ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) रुड़की । रोटरी आरसीसी की ओर से बालिकाओं के लिए निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभ आरंभ चाव मंडी में किया गया, इस अवसर पर रोटरी आईसीसी अध्यक्ष पूजा नंदा ने कहा कि बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाना ही रोटरी आईसीसी का प्राथमिक उद्देश्य है, इस प्रकार के प्रशिक्षण से जहां बालिकाओं में आत्मनिर्भरता आएगी तथा इससे अन्य बालिकाओं के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे रोटरी के पूर्व गवर्नर सुभाष सरीन ने सर्वप्रथम पूजा नंदा को रेलवे बोर्ड सलाहकार समिति सदस्य नामित होने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पूरे रोटरी के लिए गौरव की बात है कि उनके एक पदाधिकारी को सम्मान दिया है, कार्यक्रम में पहुंची वंदना महाजन ने पूजा नंदा द्वारा चलाए जा रहे इस परीक्षण की सराहना करते हुए कहा कि यह बालिकाओं के अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए बहुत उत्तम प्रयास है रोटरी क्लब के सचिव वीरेंद्र जैन ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा, रोटरी क्लब के अध्यक्ष एडवोकेट अशोक अरोड़ा ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण द्वारा समाज में ऊंच नीच की भावना कम होगी और स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा, रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार शर्मा ने पूजा नंदा को इस तरह ने सराहनीय पहल के लिए शुभकामनाएं दी,इस अवसर पर रोटरी क्लब के सभी पदाधिकारी ने पूजा नंदा को पुष्प कुछ देकर रेलवे बोर्ड के नवीन दायित्व के लिए शुभकामनाएं दी,प्रशिक्षण लेने वालों में निशा ,अंशु, प्रेरणा, आरती, शाहनुमा, सोनिया, शालू, अंशिका, सारिम आदि उपस्थित रहे।