Uncategorized

थाना फतेहपुर पुलिस को मिली बडी सफलता गाडी से बरामद हुए 20लाख

Spread the love

 

रिपोर्टर:- नौशाद अली/फुरकान मलिक

 

Vo:-मामला थाना फतेहपुर के बडकला चैकपोस्ट का बताया जा रहा है बीती रात लगभग 1:15 बजे थाना फतेहपुर के गश्ती पुलिस दल ने चेक पोस्ट बड़ा कला के निकट उस समय सफलता हासिल की जब एक संदिग्ध गाड़ी को चेकिंग के दौरान रोकने का इशारा किया तो चालक ने भागने का प्रयास किया और चालक गाडी को छोडकर फरार हो गया और एक युवक गाड़ी में बैठा था। जिसको पुलिस ने दबोच लिया
जानकारी में आया है कि जब गाड़ी की तलाशी ली गई गाड़ी में रखे हुए 2000000 रुपए बरामद किए गए इन पैसों के बारे में जो व्यक्ति पकड़ा गया उसका नाम इकराम पुत्र इरफान निवासी कस्बा भगवानपुर उम्र 35 वर्ष बताया गया पुलिस ने जब पूछा कि भागने वाला युवक कौन है तब इरफान ने बताया की भागने वाला उसका दूसरा साथी सतीश निवासी सिकरोड़ा थाना भगवानपुर उत्तराखंड है।।
संदिग्ध हालत में पकड़ी गई रीत कार नंबर uk07 Ax 4700 सफेद रंग जिसमें रखे हुए 2000000 रुपए जैसे ही बरामद हुए पुलिस कार समेत इरफान को थाने ले आई।।
पूछताछ के दौरान इरफान ने बताया कि यह पैसा वसीम कबाड़ी निवासी देवबंद कहां है जो कि देहरादून निवासी आरिफ के पास हमको पहुंचाना था। जब तक हम देहरादून पहुंचते इससे पहले हम लोग यहां धरे गए।

थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस कार्य में मेरे सहित पुलिस टीम संबंधित है। हमने पकड़े गए पैसे की जानकारी सभी संबंधित अधिकारियों को दे दी है जिसमें एल आई यू इन्कमटैक्स तहसीलदार जिन्होंने मौके पर आकर पैसे की गिनती भी की और जाँच चल रही है आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *