
तेजतर्रार वह साफ सुथरी छवी के नाम से जाने जाने वाले जहांगीर अली। सीआईयू प्रभारी रहते कई बड़े-बड़े मुजरिमों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में निभाया है अहम रोल । हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने जहांगीर अली को कलियर थाना प्रभारी बनाकर बड़ी जिम्मेदारी दी है। आपको बता दें कि कलियर एक धार्मिक स्थल है इस लिए यहा कई तरह के लोगों आते जाते रहते है कई बार कलियर से विदेशी नागरिक भी बकडे गए है जो बिना वीजा के कलियर में रह रहे थे । वही कलियर में नशे का कारोबार करने वाले बाहरी वे स्थानीय नशे के सौदागर भी बड़ी तादाद में सक्रीय है | कलियर में कुछ बाहरी वह स्थानीय लोगो के साथ मिलकर जुवे सट्टे की खाई बाड़ी का कारोबार करने वालो का भी रुतबा बुलंद हैं । वही बिना रजिस्ट्रेशन के गेस्ट हाउस भी काफी तादाद में बने हुए है जिनमे से कुछ गेस्ट हाउसो को तो गेस्ट हाउस मालिको ने किराये पर दे रख्खे है जो लोगो के लिए अय्याशी का अड्डा बने हुए है | कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली के सामने इन क्राइमो को रोकने की बड़ी जिम्मेवारी है जिस्से काम करने वाले लोगों में खलबली मची हुई है।और कुछ नशे वह खाई बाड़ी के सौदागरों दलालो को टटोलना भी सुरु कर दिया है क्यों कि कलियर थाने पर दलालो का भी एक बड़ा झुण्ड मौजूद रहता है जो सेटिंग गैटिंग करके मुजरिमों को बचाने में अहम रोल अदा करता है।

