(संवाददाता :-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) रुड़की।तृतीय स्टेट सबजूनियर रग्बी चैंपियनशीप के समापन अवसर पर गंग नहर स्थित ग्रीन पार्क में खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह एवं मेडल प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया।निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने युवाओं को सम्मानित करते हुए कहा कि रग्बी खेल के माध्यम से बालक एवं बालिकाएं प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के साथ-साथ अपने माता-पिता तथा अपने क्षेत्र का नाम भी रोशन कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि यह खेल आज की युवाओं का पहली पसंद बन चुका है और इसमें उन्हें अपने भविष्य सुधारने की अपार संभावना है।उन्होंने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वह खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ें तथा अपने देश व प्रदेश का नाम रोशन करें।इस अवसर पर कैप्टन सलिल,निधि रोटरी क्लब, तनिष्क,हिना,राजेश,डॉक्टर सोमनाथ सैनी,आयुष्य सैनी,सूर्यकांत सैनी,पुलकित तोमर,आकाश राठौर,शानू सैनी आदि मौजूद रहे।