रिपोर्ट :-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
वैशाखी के शुभ दिन उत्तर प्रदेश पी सी एस परीक्षा में चौथा स्थान प्राप्त करने वाली बल्लीवाला चौक,देहरादून निवासी कु आकांक्षा गुप्ता को भारतीय वैश्य महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मनित किया। इस अवसर पर भारतीय वैश्य महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल ने कहा की वैश्य समाज की लड़कियां आज प्रत्येक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं।उन्होंने बिटिया को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आपको महाराजा अग्रसेन के बताए गए आदर्शों एवं सिद्धांतों पर चलकर समाज में खड़े अंतिम व्यक्ति को न्याय दिलाकर उसकी सेवा करनी है। सेवा और न्याय का जो जज्बा आज तुम्हारे अंदर है।उसको सदैव कायम रखना है।अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर माता-पिता तथा विशेष रूप से अपने चाचा को देने वाली कु आकांक्षा ने कहा की *यदि बेटियां ठान लें तो कोई भी कार्य असंभव नहीं है। ईश्वर में आस्था,कठिन परिश्रम,समय प्रबंधन, लक्ष्य को प्राप्त करने की अटूट इच्छाशक्ति तथा सकारात्मक दृष्टि से किए गए सतत प्रयास से कठिन मंजिल भी आसान हो जाती है। बेटियों के माता-पिता से उन्होंने आव्हान किया कि बेटियों को खूब पढ़ायें तथा उन्हें आगे बढ़ाएं। बेटियों को खेलने भी दें,जब वह खेलेंगी तभी तो खिलेंगी।इस अवसर पर जीएमएस मंडल अध्यक्ष संजय गुप्ता, महासचिव शिखर कुच्छल,मीडिया प्रभारी संजय गर्ग, उपाध्यक्ष वंदना गोयल, सह सचिव अंजू अग्रवाल, आलोक गोयल, कमलेश अग्रवाल, नरेंद्र गुप्ता, रविंद्र गुप्ता, सपना गुप्ता आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।