(संवाददाता :-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) रुड़की। किसान मजदूर संगठन सोसायटी की आज एक मीटिंग कलियर चांद सितारा होटल में की गई। जिसकी अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद युनुस ने की ,ओर संचालन रोशन अली,उपाध्यक्ष (कलियर विधानसभा) ने किया , मोहम्मद अनीस उर्फ़ धनु प्रधान ( अध्यक्ष विधानसभा कलियर) द्वारा बताया गया कि कैसे जुआ और नशा युवाओं को बर्बाद कर रहे हैं। इसकी रोकथाम के लिए हमें कदम उठाना चाहिए। वहीं पर बोलते हुए अरुण सैनी राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बताया कि 21 जनवरी को नशा और जुआ के खिलाफ संगठन पदयात्रा निकालने जा रहा है। और जो आज की नई पीढ़ी है उसको बचाना होगा आज का जो भविष्य है वह अंधकार में डूबा जा रहा है। इस मुहिम को लेकर आज यहां पर यह मीटिंग का आयोजन किया गया है। मो० वकील ने सभी कार्यकर्ताओं से निवेदन किया की इस रैली में अधिक से अधिक संख्या में आए, इस अवसर पर तोफिक सूफी , यामीन त्यागी ,फिरोज सिद्दकी,आबिद ,हुसैन आदि मौजूद रहे ।