Blog Haridwar Roorkee

अखिल भारतीय धनगर समाज महासंघ इकाई उत्तराखंड के प्रदेश नेतृत्व में,धनगर समाज ने धूमधाम से मनाई देवी अहिल्याबाई होल्कर की 297 वी जयंती

Spread the love


———————————————-
रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

आज ग्राम बेलकी मसाई में अखिल भारतीय धनगर समाज महासंघ इकाई उत्तराखंड के प्रदेश नेतृत्व में युवा टीम के साथ देवी अहिल्याबाई होलकर की 297 वी जयंती बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाई गई साथ ही साथ टीम के सहयोग से एक सामूहिक प्रस्ताव तैयार किया गया जिसमें मुरारी धनगर के घर से इनायतपुर की ओर जाने वाले रास्ते के चौराहे का नाम देवी अहिल्याबाई होलकर चौराहा रखने का प्रस्ताव पास किया गया। आने वाले समय में इस चौराहे को देवी अहिल्याबाई होलकर चौराहा के नाम से जाना जाएगा। और भविष्य में टीम द्वारा घर घर जाकर देवी अहिल्याबाई होलकर जी के जीवन परिचय की पुस्तक एवं तस्वीर पहुंचाने का काम किया जाएगा। और सरकार से 31 मई एवं 13 अगस्त का सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के लिए भी प्रस्ताव भेजा जाएगा और सभी सरकारी कार्यालयों में न्याय की देवी अहिल्याबाई की तस्वीर लगाने के लिए भी सरकार से गुहार लगाई जाएगी इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष रंजन धनगर, विजयपाल ,सुखराम ,संजीव , अंशुल धनगर, विनय धनगर, सीटू धनगर, अंकित धनगर ,सेठ राज, धनगर काका धनगर, कल्लू धनगर, शुभम , धनगर संदीप धनगर आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *