शादाब अली की रिपोर्ट
कोरोना काल में इस महामारी को देखते हुए होने वाले सभी क्षेत्र में अलग-अलग समाजिक प्रोग्राम साथ ही त्योहारों का आगमन होने वाला है. जिसको लेकर किसी प्रकार की कोई अराजकता न फैले इसके लिए कोतवाली सफीपुर परिसर में एसडीएम सफीपुर, इंस्पेक्टर सफीपुर, की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया. इस मौके पर क्षेत्राधिकारी डॉ बीनू सिंह अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे.
उन्नाव जिले में सफीपुर कोतवाली परिसर में आगामी जिले में होने वाली छुटपुट घटनाओं को लेकर लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई. जिसमें पंचायत चुनाव से लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की बात की गई.
अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया. उन्होंने आए हुए सभी लोगों से शांतिपूर्ण त्योहारों को मनाने के लिए अपील की और यह भी कहा कि किसी को कोई समस्या पड़ती है तो तुरंत पुलिस को सूचना करें. जिससे शांति भंग न हो सके. होने वाले क्षेत्रीय प्रधानों व बीडीसी के क्षेत्र में किसी तरह की भी कोई घटना या किसी भी चीज का अंदेशा हो तो उसको तत्काल पुलिस को बताया जाए नहीं तो होने वाली घटना का प्रधान,व बीटीसी हो खुद जिम्मेदार होगा के लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
कहा कि कुछ स्थानों पर बारात और कई तरह के सामाजिक प्रोग्राम का आयोजन होते हैं जहां उन्हें भी संयम से त्योहार मनाने की अपील की जा रही है. यदि कोई माहौल खराब करने की कोशिश करता है तो उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी. साथ ही आगामी पंचायत चुनाव पर भी पुलिस की पैनी नजर है. जहां गांव में माहौल खराब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. ऐसे लोगों को पुलिस पहले से ही चिन्हित कर चुकी है. इसलिए वे आने वाले त्यौहार और पंचायत चुनाव में भी सौहार्द पूर्वक वातावरण कायम रखेंगे इसी में उनकी भलाई है.इस मौके पर क्षेत्र अधिकारी सफीपुर डॉक्टर बीनू सिंह,एसडीएम सफीपुर, इंस्पेक्टर सफीपुर, प्रभारी वह सभी हल्का के दरोगा सहित प्रधान व बीडीसी सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.