रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
भाजपा नेताओं व राष्ट्र सम्मान संघ व अधिवक्तागणों ने पुष्प अर्पित कर नेता जी को शत शत नमन कर श्रध्जंलि दी वरिष्ठ नेता डॉ बी.एल.अग्रवाल व पूर्व बार उपाध्यक्ष एडवोकेट सुनींल गोयल ,वरिष्ठ नेता भाजपा नरेंद्र जैन आदि ने महान क्रांतिकारी मंसूबों वाले शहीद सुभाष चंद्र बोस के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम ऐसे दिव्य आत्मा जिन्होंने भारत माता को आजादी दिलाने के लिए जापान के सहयोग से द्वितीय विश्वयुद्ध दौरान अंग्रेजी हुकूमत से लोहा लेने के लिए आज़ाद हिंद फौज का गठन किया था उन्होंने देश व राष्ट्र की आज़ादी वास्ते सुदृढ रणनीति का परिचय दिया था जो राष्ट्र के लिए अतुलनीय योगदान रहेगा जिसे राष्ट्र कभी नहीं भुलायेगा हमसब उनकी पुण्यतिथि पर शत शत नमन करते हैं समाजसेवी व कवि अनिल वर्मा में कहा कि देश की आज़ादी के लिए आज़ाद हिंद फौज में युवाओं का आह्वान कर नारा दिया था कि तुम मुझे खून दो मै तुम्हें आजादी दुगा जो नारा राष्ट्रीय नारा बन गया था महात्मा गांधी ने एक रेडियो प्रसारण दौरन क्रांतिकारी को नेता जी की उपाधि दी थी नेता जी की मृत्यु पर संशय रहा कि उनकी मृत्यु 18 अगस्त प्लेन क्रैश में किसी देश विरोधी नेता के षड्यंत्र के तहत हुई थी इसी क्रम में भाजपा नेता जैन ने कहा कि परतंत्र राष्ट्र से अंग्रेजी सल्तनत के क्रूर हुक्मरानों के चंगुल से स्वत्रंत कराने के लिए राष्ट्र को एकता व अखंडता बनाने में प्राथमिक भूमिका निभाई थी और भारत माता को विजय पताका दिलाई थी आज विश्व पटल पर विजयी जय घोष के लिए नेता सुभाष चंद्र बोस को हमेशा स्मरण किया जाता रहेगा हमसब ऐसे क्रांतिकारी महान सेनानायक के बलिदान को कभी भी भूल नहीं पाएंगे हम उनकी पुण्यतिथि पर शत शत नमन करतें हुए शपथ ले नेता के भारत माता प्रति देशभक्ति व राष्ट्र की सेवा भांति राष्ट्र भक्ति व देश प्रेम भावना हेतु भारत माता की हमेशा जयघोष विश्वपटल पर क्रांतिकारी नेता को सर्वोच्च स्थान पर रख स्मरण रखेंगे श्रध्जंलि कार्यक्रम में एडवोकेट सुनींल गोयल ,नरेश पुंडीर, नसीम , मोहकम ,जसवंत सिंह थापा अध्यक्ष गोरखा समाज,वरिष्ठ नेता सुबोध कुमार शर्मा, सोनू कश्यप,अमित धारीवाल,आदि मौजूद रहे।