Uncategorized

विहिप नेता अशोक सिंघल व शहीद लाला लाजपत राय का स्मरण कर दी गई श्रद्धांजलि

Spread the love

 

(रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) रूड़की। वरिष्ठ भाजपा नेता व मानवाधिकार संगठन ब्यूरो,तउत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष नवीन कुमार जैन एडवोकेट के नेतृत्व में देश की स्वाधीनता संग्राम के शेरे-ए-पंजाब बलिदानी शहीद लाला लाजपत राय व अयोध्या श्रीराम मंदिर निर्माण के प्रमुख हिंदू सम्राट अशोक सिंघल के पुण्यतिथि अवसर पर अधिवक्तागणों व भाजपा कार्यकर्ताओं आदि ने उनके चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।श्रध्दांजलि की अध्यक्षता समाजसेवी अनिल वर्मा की।कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता भाजपा सुबोध कुमार शर्मा,सुधीर चौधरी व अनुज आत्र्ये आदि ने शहीद लाला लाजपत राय अयोध्या श्रीराम भगवान मंदिर निर्माण में मुख्य भूमिका निभाने वाले जाबाज हिन्दू सम्राट अशोक सिंघल के जीवन चरित्र पर वक्तव्य रखा।भारत माता की जय व हिंदू सम्राट अशोक सिंघल व देश के शहीद अमर रहे के नारे लगाए।कैम्प कार्यालय पर श्रध्दांजलि कार्यक्रम में भाजपा नेता नवीन कुमार जैन ने विचार व्यक्त कर कहा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लाला लाजपत राय ने लक्ष्मी व पंजाब बैक की स्थापना की थी,इसके अलावा मुख्यतः गांधी जी के साथ मिलकर देश से अंग्रेजी हुकूमत को खदेड़ने वास्ते 1928 में साइमन कमीशन विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया।विरोध प्रदर्शन के दौरान अंग्रेजी हुक्मरानों द्वारा बर्बरता लाठीचार्ज किये जाने पर लाला जी के गम्भीर चोट आने से 17 नवंबर 1928 को मौत हो गई।ब्रिटिश शासन काल में शेरे-ए-पंजाब व पंजाब केसरी के नाम से जाना गया।उन्होंने कहा था हमसब भारतीय नागरिक हैं,इसलिए हम सब राष्ट्रीय दायित्व निभाते हुए देश की स्वाधीनता संग्राम व अयोध्या मंदिर निर्माण कराने वाले जांबाज हिंदू सम्राट अशोक सिंघल को उनकी पुण्यतिथि पर शत-शत नमन कर उनके आदर्श को अपनाएं।श्रद्धांजलि कार्यक्रम में नरेश अग्रवाल,एड.रविंद्रपाल वर्मा,अधिवक्ता आशीष पंडित,नरेश नागियान,सचिन गोंड़वाल,राजेश वर्मा,ब्रजेश सैनी,सुमित बिरला,पंकज जैन,राजकुमार,इरशाद अली आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *