रिपोर्ट :-एसडी गौतम प्रभारी
लावड़.उत्तर प्रदेश के अलग अलग जिले में दूसरे चरण के प्रचार के अंतिम दिन नगर पंचायत लावड़ से चेयरमैन प्रत्याशी अर्चना सैनी पत्नी मोहन भैया ने रोड शो के दौरान शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपनी ताकत का एहसास कराया है।
लावड़ स्थित कैंप कार्यालय से शुरु हुए रोड शो में रथ पर सवार होकर निकली मुख्य अतिथि पूर्व विधायक संगीत सोम की पत्नी व ब्लॉक प्रमुख सरधना प्रीती सोम ने जनता का अभिवादन स्वीकार करते हुए कहा कि रोड शो में उमड़ी भीड़ ने बता दिया है कि नगर की जनता बदलाव मांग रही है जिसे अर्चना मोहन के रूप में बेहतर विल्कप मिला है। श्रीमती प्रीति सोम ने सभी से विकास, शिक्षा, चिकित्सा व रोजगार तथा महिलाओं के उत्थान हेतु अर्चना मोहन को भारी मतों से जिताने की अपील की है। रोड शो के दौरान उमड़ी भारी भीड़ देखकर विपक्षियों के होश उड़ गए। हाथ जोड़कर जनता का अभिवादन करते हुए प्रत्याशी अर्चना मोहन ने सभी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि नगर की जनता ने जो प्यार प्रदर्शित किया है उसके लिए वह आभारी है तथा आज की भीड़ कल के बदलाव की साक्षी है जिसे नगर में रिकार्डतोड विकास कार्य कराकर नगर को चमन बनाने का कार्य किया जाएगा। रोड शो में रथ पर सवार पूर्व जिला पंचायत सदस्य मीनाक्षी भराला ने भी संबोधन किया।
प्रत्याशी पति मोहन भैया भीड़ में सभी के साथ जनता से हाथ मिलाकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए दिखाई दिए। इस दौरान भागीरथ सेना संस्थापक सोनू सैनी, दौराला ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भंडारी जाटव, प्रमोद सैनी, रामपाल सैनी, अनिल फौजी, ईश्वर प्रधान, कूड़ेसिंह, नरेश सैनी, अरविंद कश्यप, सतीश, पप्पू, राजीव विश्वकर्मा, सुंदर उपाध्याय, रामकुमार, रामकुमार शर्मा, महेंद्र भगत, सुनील, सोनू सैनी, मोहित शर्मा, रामानंद रिटोरिया, संजय गुप्ता, रजत प्रजापति, आर्यन, सुरेशवति, रीना सैनी, मनीषा सैनी, आंचल, ममता सैनी, सविता, मनिता सैनी, गुड़िया, शालू, दीपा सैनी, शिवानी, सोनम, प्रिया, काजल, निकिता, पूनम कश्यप, खुशी व परी समेत आदि मौजूद रहे।