आज दिनांक 1जुन2021 को ह्युमन इफैक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट सिकन्दरपुर भैन्सवाल के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलफ़राज़ अली की अध्यक्षता में आज ट्रस्ट की टीम ने जवालापुर में जटवाड़ा पुल,सोनिया बस्ती,गुरद्वारा रोड़,लोधामन्डी, मे आज बयालिसवे दिन भी गरीब बेसहारा परिवारो एवं विधवा महिलाओं को राशन पहुंचाया ट्रस्ट के फ़ाउन्डर श्री एम.अ.साबरी ने कि शहर की समाजसेवी मन्नू कालरा ने सूचित किया कि जवालापुर में पिछले कईं दिनों से लगातार आठ दस परिवार राशन ना होने के कारण भुखे रह रहे हैं सूचना मिलने पर ट्रस्ट के माध्यम से आज राशन पहुंचाया गया ट्रस्ट के अध्यक्ष गुलफ़राज़ अली ने बताया कि आज 42वें दिन भी लगातार ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ़ एडवांस ट्रस्ट परिवार अपनी इच्छा और सहयोग से निरंतर जरूरतमंद लोगों की मदद करने में लगा हुआ हैं जरूरमंदो के लिए भोजन/राशन किट तैयार करके गरीबो एवं किरायेदारों को बांटने का कार्य कर रहे है।
बिना किसी भेदभाव के निःस्वार्थ भाव से कार्य करने वाले मुहम्मद अब्बास साबरी का कहना है कि कोई किरायेदार ग़रीब बेसहारा बिमार व्यक्ति भूखा ना सोये इसलिए उन्होंने भोजन/राशन किट भी तैयार की है असहाय लोगों के लिये घर तक राशन किट पहुचाने की भी व्यवस्था कराई जा रही है और इसके अलावा ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ़ एडवांस ट्रस्ट सिकंदरपुर कार्यालय पर भी सोशल डिस्टेन्स का पुरा ख्याल रखते हुए राशन वितरित किया जाता है। क्षेत्र के लोगों से ट्रस्ट को काफ़ी सहयोग मिल रहा है।
ट्रस्ट के फ़ाउन्डर ने जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर आवश्यक कार्य हो तभी घर से बाहर निकले अन्यथा घर से बाहर बिल्कुल न निकले साथ ही सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील भी की कोरोना से डरे नही इसका डट कर मुकाबला करें यानि दूरी बनाकर रहे मास्क पहनकर कर रहे एवं ख़ुद की और आस पास की सफाई का ख्याल रखें बार बार साबुन से हाथ थोते रहें बार बार अपनी और अपने बच्चों की सफ़ाई करते रहे।
साथ साथ उन्होंने सभी लोगों से यह भी कहा कि हम सब मिलकर डॉक्टर, पुलिस, प्रशासन का सहयोग करें।
आज ट्रस्ट टीम में ट्रस्ट अध्यक्ष गुलफ़राज़ अली,मन्नु कालरा, तब्बसुम,सोनू,सलमान आदि ने राशन पहुंचाया