रिपोर्ट :-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की। वरिष्ठ समाज सेवी आदिल फ़रीदी व पूर्व राज्यमंत्री मो अयाज़ ने रविवार को रुड़की शहर के रामपुर चुंगी स्थित एक क्लासिक इंटरप्राइजेज प्रतिष्ठान का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि रुड़की शहर में पहली दुकान ऐसी होगी जहां पर सभी प्रकार के एल्युमिन्यम,प्लास्टिक के दरवाज़े ,स्टील रेलिंग तैयार की जायेंगी। जो एक आकर्षक का केंद्र बनेगी व सामान आसानी से उचित दामों में मिलेगा। क्लासिक इंटरप्राइजेस वर्कशॉप लगातार कई वर्षों से उचित रेट पर सुंदरता के साथ कार्य कर रहा है।इस मौके पर प्रोप्राइटर अब्दुल क़ादिर ने कहा कि एक बार सेवा का मौका अवश्य दे। हम आप सभी के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। ग्राहकों की संतुष्टि की हमारा मुख्य ध्येय होगा। इस मौके पर आये हुए अथितियों को अंगवस्त्र व गिफ्ट देकर सम्मनित किया। उद्घाटन के इस अवसर पर सलमान,अरशद,खालिद ,जावेद,मुजस्सिम ,नदीम,इस्तकार,शहजाद आदि मोजूद रहे ।