रिपोर्ट :-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी, भूमिया खेड़ा मंदिर मैं गांव की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की ,आज नवरात्रि का पहला दिन होने के शुभ अवसर पर महिलाओं ने भजन कीर्तन किया जिसमें सैकड़ो महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेविका समिति की रुड़की नगर की बौद्धिक प्रमुख रितु सैनी के द्वारा किया गया कार्यक्रम में सुनैना उपाध्याय, कविता सैनी, आरती, पारुल, राजबाला, सुदेश, संजू सविता चौहान, मंजू सैनी, अंजलि धीमान, संध्या, जगदंबा, मोनिका,महिमा सैनी, पूर्वंशी तिवारी, कार्यक्रम में मौजूद रही कार्यक्रम में मंडल उपाध्यक्ष झबरेड़ा भाजपा रामकुमार चौहान ने सहयोग किया और जानकारी दी हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2080 उज्जैन के राजा वीर विक्रमादित्य जी द्वारा प्रारंभ किया गया। जिसे हम विक्रम संवत के नाम से जानते हैं विक्रम संवत वर्ष प्रतिपदा का पहला दिन होता है और इस दिन नवरात्रि प्रारंभ होते हैं शास्त्रों में विवरण है के आज के दिन ही सृष्टि की उत्पत्ति हुई थी और सभी देवी देवताओं ने सृष्टि की पूजा करके देवी की आराधना की और सृष्टि को चलाने के लिए शक्तियां अर्जित की इसीलिए आज के दिन से देवी की आराधना करके सभी लोग शक्ति अर्जित करके अपने जीवन को सफलतापूर्वक चलाने के आशीर्वाद लेते हैं सभी ने नव वर्ष पर अपने अपने विचार रखें स्वयंसेवक भाई शिवम, अशोक सैनी, विक्रम सैनी, अरुण मास्टर विनोद शर्मा, मनोज शर्मा, प्रमोद सैनी आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे।