रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
महाकाल नगरी उज्जैन में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष महासंघ एवं राष्ट्रीय ज्योतिष रूद्राक्ष अनुसंधान संस्थान द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष महासम्मेलन में रुड़की नगर के प्रख्यात ज्योतिषाचार्य एवं आधुनिक वास्तु विशेषज्ञ डॉक्टर रूद्रेश सिंघल को ज्योतिष एवं वास्तु के क्षेत्र में नवीनतम रिसर्च के लिए महर्षि पराशर ज्योतिष सम्मान एवं ग्लोबल एस्ट्रो आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन में देश एवं विदेश के अनेक प्रख्यात ज्योतिषाचार्य डॉ अजय भांबी, दिल्ली से पदम उपाध्याय एवं नीदरलैंड से डॉक्टर सुरेंद्र तिवारी आदि भी उपस्थित रहे। डॉ रुद्रेश सिंघल को इससे पूर्व भी अनेक अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय ज्योतिष पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। डॉक्टर सिंघल पिछले अनेक वर्षों से ज्योतिष एवं वास्तु के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। नगर के वरिष्ठ जनों ने ज्योतिष के क्षेत्र में डॉक्टर रुद्रेश सिंघल के योगदान की सराहना की एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।