Blog Haridwar Kaliyar Roorkee Uttarakhand

क्षेत्र अधिकारी सफीपुर की कार्रवाई के आगे सिफारिशों का दौर हुआ खत्म।

Spread the love

शादाब अली की रिपोर्ट

सफीपुर क्षेत्र अधिकारी सफीपुर सिंघम लेडी डॉक्टर बीनू सिंह के आते ही सफीपुर कोतवाली के इर्द-गिर्द नहीं नजर आ रहे हैं बड़े बड़े माफिया और लगने वाला दलालों का जमवाड़ा हुआ खत्म।

सफीपुर क्षेत्र अधिकारी डॉ बीनू सिंह की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद सुगम नजर आ रहा है सफीपुर।

लगातार जाम की स्थिति पर भी नियंत्रण पाया जा रहा है लगातार चालकों के चालान,के साथ जुर्माना,भी लगया जा रहा है।

वही कोरोना काल में कई प्रधानों ने जीत कर कोरोना काल की धज्जियां उड़ाते पाए गए थे जिस पर सीओ सफीपुर बिनू सिंह दुवारा की गई कई प्रधानों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई और प्रधानों के साथ चलने वाले 30,से 40 समर्थकों का पर भी बड़ी कार्रवाई

अब वही रमजान ईद त्योहार, व आदि को लेकर बाजार तैयार होने लगा है। ऐसे में शहर के कारोबारी न सिर्फ शोरूम के बाहर बल्कि लगभग आधी सड़क पर सामग्री फैलाकर कई दिनों से सजा रहे हैं। वहीं फुटपाथ पर भी खासा अस्थाई अतिक्रमण कर दुकानें सजाई जा रही हैं, जिससे शहर के अधिकांश मार्गों पर हर समय जाम की स्थिति बन रही थी। वही इसपर भी पहुंचने वाले लोगों को आवागमन में खासी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा था,वही कोरोना कॉल को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के पालन कराने के साथ-साथ सभी को सख्त हिदायत देते हुए नजर आ रही हैं और सभी को ऐसी महामारी बीमारी में साफ साफ-साफ चेतावनी के ऐसे में बे वजह घर से बाहर ना निकले

सफीपुर पुलिस-प्रशासन द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। सड़क किनारे फुटपाथ पर नियम विरुद्ध तरीके से बड़ी संख्या में दुकानें लगाकर के पूरे यातायात को बाधित किया जा रहा था। ऐसे में ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई।

कई बार अतिक्रमण हटाने के बाद भी सफीपुर कोतवाली के इर्द-गिर्द टेंपो अड्डा बैंक वाली गली तकिया चौराहा कांटा रोड
लेकिन अतिक्रमण धारी लोग नहीं आते हैं बाज लेकिन सफीपुर क्षेत्र अधिकारी डॉ बिनू सिंह के आते ही मच गई है खलबली

साफ चेतावनी कोतवाली थाना तक कार्रवाई की गई। सड़क पर जो भी सामग्री मिल रही थी उसे जप्त कर लिया जाएगा था। इस दौरान व्यापारियों को सख्त हिदायत दी गई कि दोबारा सड़क पर दुकान लगाई तो कठोर कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *