Blog Haridwar Kaliyar Roorkee Uttarakhand

शनि जयंती के अवसर पर ज्योतिष मंदिर में हुआ यज्ञ, 1008 शनि मंत्रों द्वारा राष्ट्र कल्याण एवं कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए की गई प्रार्थना

Spread the love

रिपोर्ट चंदन कुमार शर्मा रुड़की

रुड़की।शनि जयंती के पावन पर्व पर उत्तराखंड ज्योतिष परिषद द्वारा राष्ट्र कल्याण के लिए यज्ञ हवन का आयोजन किया गया।प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश सेमवाल ने कहा कि शनि देव न्यायकारी देवा हैं,जो न्यायाधीश का कार्य भी करते हैं। हमें सच्चे और अच्छे कर्म करते रहना चाहिए,जिससे कि शनिदेव की कृपया हम पर बनी रहे।उन्होंने कहा कि शनि देव भक्तों की सच्चे मन से की गई मनोकामना को पूरी करते हैं।इस दौरान राष्ट्र कल्याण के लिए 1008 शनि मंत्रों द्वारा आहुतियां दी गई और कोरोना की समाप्ति एवं प्राकृतिक आपदाओं की मुक्ति की प्रार्थना भी की गई।आचार्य पंडित रमेश सेमवाल ने कहा कि यज्ञ करने से ऑक्सीजन की प्राप्ति होती है तथा पीपल का पेड़ लगाने से प्राण वायु ऊर्जा मिलती है।मेयर गौरव गोयल ने भी इस हवन -यज्ञ में पूजा अर्चना की।उन्होंने कहा कि पूजा करने से आध्यात्मिक शांति मिलती है और यह हमारी भारतीय संस्कृति का भी प्रमुख अंग है।इससे हमें ऑक्सीजन प्राप्त होता है।राजपूताना स्थित ज्योतिष मंदिरम् में इस अवसर पर शनि देव की मूर्ति स्थापित की गई।इस मौके पर पार्षद जेपी शर्मा,आचार्य पंडित नरेश शास्त्री,अविनाश त्यागी,चित्रा गोयल,सुलक्षणा सेमवाल,सुनील गोयल,आदित्य सेमवाल,राम कुमार गुप्ता,नरेंद्र भारद्वाज,सोनू कारवाल,गौरव वर्मा,सार्थक गोयल,आलोक सैनी,इमरान देशभक्त आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *