Blog Dehradoon Haridwar Kaliyar National Roorkee Sports Uttarakhand

किसान मजदूर संगठन सोसायटी की मासिक बैठक एसडीएम कार्यालय रुड़की के सामने संपन्न हुई मासिक बैठक की अध्यक्षता मोहता सिम एवं संचालन जिला महासचिव अरूण कुमार सैनी ने किया

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

बैठक को संबोधित करते महक सिंह सैनी एडवोकेट राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि संसद द्वारा 2020 मैं किसान विरोधी कानून पारित किए गए तथा कृषि उपज एवं व्यापार( संवर्धन एवं सरलीकरण कानून 2020) कृषक (सशक्तिकरण व संरक्षण) कीमत आश्वासन व कृषि सेवा करार कानून 2020 ,आवश्यक वस्तु संशोधन अधिनियम 2020 को पारित कर किसानों के हितों के विपरीत लागू किया गया है तथा पूरे भारतवर्ष का किसान उक्त तीनों कानूनों का विरोध कर रहे हैं उपरोक्त तीनों कानूनों के लागू होने से किसानों के साथ व्यापारी धोखाधड़ी करेंगे और किसान अनावश्यक रूप से विवाद में फस जाएगा तथा भंडारण की सीमा को समाप्त कर केंद्र सरकार ने पूंजीपति व्यवस्था को बढ़ावा दिया है और किसान के हितैषी बनने का ढोंग कियाl देश में जो किसान आंदोलन चल रहा है संगठन उसका समर्थन कर रहा है और इसीलिए आज एसडीएम रुड़की के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित कर तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की गई ,कार्यकर्ता तैयार रहें यदि बड़ा आंदोलन करना पड़ा या या देश के किसी भी कोने में जाकर आंदोलन को समर्थन करना पड़ा तो हम सब को तैयार रहना हैl हम किसानों के हितों की अनदेखी नहीं होने देंगे और किसानों की लड़ाई को निर्णायक मोड़ तक ले जाएंगे और कृषि कानूनों को रद्द कराने वाले संगठनों के आंदोलन को समर्थन करेंगेlप्रदेश सचिव ब्रह्म सिंह धीमान ने कहा कि संगठन विस्तार की योजना है और जो व्यक्ति सक्रिय रूप से संगठन को सहयोग कर रहा है उनको उच्च पदों पर नियुक्त करने के लिए लोगों के विचार आने चाहिए और सर्वसम्मति से जनमत के अनुसार मजबूत संगठन निर्माण करने का कार्य तेजी से किया जाएगाl बैठक को प्रदेश प्रवक्ता तेज सिंह पुंडीर ,जिला उपाध्यक्ष शशि पुंडीर, मोहम्मद इसरार ,वेदपाल सैनी, मोहम्मद शौकीन ,सुशील कुमार सैनी, ने भी बैठक को संबोधित किया l बैठक में मोहम्मद इंतजार ,रचना,मोहम्मद शाहरुख ,विनोद कुमार सैनी, मीनू ,अनिल कांबोज ,सुभाष सैनी ,मोहन सैनी ,सुबोध शर्मा, प्रमोद कुमार ,,राजकुमार ,धनेश्वर कुमार, हुकुम सिंह ,सुरेंद्र कुमार ,हाजीमुख्तियार ,राजकुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे l अंत में बैठक के अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त किया और बैठक की कार्यवाही पर संतुष्टि जाहिर करते हुए सभी का आभार व्यक्त कियाl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *