Blog Dehradoon Haridwar Kaliyar Roorkee Uttarakhand

किसान मजदूर संगठन सोसायटी का कार्यक्रम(नशा व जुआ) युवाओं के लिए बीमारी,डॉ० नावेद प्रदेश सलाहकार

Spread the love

 

(संवाददाता:-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) रुड़की। किसान मजदूर संगठन सोसाइटी {रजि.} का एक कार्यक्रम डॉक्टर नावेद के कार्यालय पर बढ़ेडी राजपूतान में दिनांक 10 जनवरी सन 2024 को दोपहर 12:00 बजे आयोजित हुआ, कार्यक्रम की अध्यक्षता चौधरी राजेंद्र राष्ट्रीय महामंत्री ने की एवं संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण कुमार सैनी ने किया l बैठक में संगठन की ओर से सभी को नव वर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई तथा देश प्रदेश वासियों की खुशहाली एवं तरक्की की कामनाएं की गई। बैठक में प्रदेश प्रभारी ब्रह्म सिंह धीमान द्वारा डॉक्टर नावेद को प्रदेश सलाहकार नियुक्त किया गया और नव वर्ष 2024 को नशे एवं जुआ के खिलाफ अभियान चलाकर नव वर्ष 2024 को मानवता भलाई की सेवा को समर्पित करने के लिए निवेदन किया गया तथा संगठन प्रथम चरण का कार्यक्रम 21 जनवरी 2024 को महानगर रुड़की में जन जागरण के लिए पदयात्रा का आयोजन करने में भागीदारी का आग्रह किया गया। डॉ. नावेद ने किसान मजदूर संगठन सोसायटी को विश्वास दिलाया कि वह हमेशा संगठन की रीति और नीति के स्वरूप कार्य करेंगे और संगठन की हर एक जिम्मेदारी को बहुत ही इमानदारी, मेहनत और लगन से निभाएंगे और संगठन के हर संकल्प को पूरा करने में पूरा सहयोग करेंगे और अपनी पूरी टीम के साथ इस अभियान में पूरा सहयोग करेंगे

इस अवसर पर वक्ताओं ने विचार विमर्श करते हुए अपना मत व्यक्त किया कि नशे के कारण समाज का ताना-बाना और पारिवारिक व्यवस्था कमजोर हो रही है,तथा जो युवा नशे में फंसे हैं। उनके अपराध में शामिल होने की भी पूरी संभावना बनी रहती है। जिस कारण मां-बाप एवं परिवार के सामने तरह-तरह की समस्याएं खड़ी हो जाती हैं तथा एक जिंदगी देश समाज ,परिवार की सेवा से वंचित हो जाती है। नशा समाज ,परिवार के लिए खतरनाक है जिससे समाज व्यक्ति एवं परिवार को बचाने के लिए लिए जन जागरण किया जाना जरूरी है। बैठक में शायान राणा ,सदाम, शाहिद, फेजान(उपाध्यक्ष कलियर विधानसभा)गुलाम फरीद (राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य)शोहलत अली,शाकिर राणा,सुबोध, आदि मौजूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *