Uncategorized

ढंडेरा में ड्रीम कार बाजार वर्कशॉप का विधायक, डॉ.गौरव चौधरी पूर्व राज्यमंत्री,आदिल फरीदी, सचिन गुप्ता कांग्रेसी नेता ने फीता काटकर किया उद्घाटन

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

रुड़की। लण्ढौरा रोड़ स्थित ढण्डेरा में ड्रीम कार बाजार वर्कशाॅप का उद्घाटन झबरेड़ा विधायक वीरेन्द्र कुमार जाती, पूर्व राज्यमंत्री डाॅ. गौरव चैधरी, कांग्रेसी नेता सचिन गुप्ता न मीर हसन प्रधान ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। इस मौके पर बोलते हुए अतिथियों ने वर्कशाॅप ओनर गुलजार अब्बासी व मोहम्मद सैफ को बधाई दी। और कहा कि उनके द्वारा जो स्वयं का रोजगार खड़ा किया गया हैं। उससे वह अन्य लोगों को भी रोजगार देने के काम करेंगे और मीडिल क्लास के लोगो का कार खरीदने के सपने को भी साकार करेंगे। उन्होंने कहा कि मीडिल क्लास के लोग गाड़ी होने का सपना तो देखते हैं, लेकिन कीमत ज्यादा होने के कारण वह उसे पूरा नहीं कर पाते। ड्री कार बाजार ऐसे लोगों के सपनों को पूरा करने में अहम भूमिका निभायेगा। इस दौरान कार बाजार के ऑनर गुलजार अब्बासी व मोहम्मद सैफ ने अतिथियों व गणमान्य लोगों का आभार जताया और कहा कि उनके यहां लोन की सुविधा भी उपलब्ध हैं। इस दौरान मो. आदिल फरीदी,अमजद, सलमान ,कादिर, नूर हसन,प्रधान राव मुन्नू, गुलजार, साजिद,पहलवान, मेहरबान, इरफान राणा,गफ्फार इत्यादि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *