रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
7 वर्षीय नन्ही बच्ची रूही पंवार ने मिस उत्तराखंड बन रुड़की का नाम किया है रोशन। उत्तराखंड जूनियर फैशन वीक सीजन-6 का आयोजन हरिद्वार स्थित एक होटल मैं प्रदेश स्तर पर हुआ था जिसमे 50 से अधिक नन्हे बच्चो ने रैंप वाक कर अपनी प्रस्तुति दी थी। जिसमे 7 वर्षीय रूही पंवार को उत्तराखंड लिटिल आइकॉन का विजेता घोषित किया गया है। रूही पंवार मोंटफ़ॉर्ट स्कूल कक्षा 2 की छात्रा है। भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सागर गोयल ने इस नन्ही बच्ची का अपने घर पर स्वागत कर सम्मानित किया है। सागर गोयल ने कहा कि छोटी उम्र से ही बच्चो मैं प्रतिभा के गुण दिखाई देने लगते है। ऐसे प्रतियोगिताओं से बच्चो का आत्मविश्वास बढ़ता है। जल्द ही इस नन्ही बच्ची को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी सम्मानित करवाने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर संदीप पंवार,नेहा पंवार,अभिषेक अग्रवाल,संगीता अग्रवाल,आराध्या प्रोडक्शन के फाउंडर और डायरेक्टर राहुल ठाकुर उपस्थित रहे।