रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
हरिद्वार।उत्तरांचल (पर्वतीय) कर्मचारी शिक्षक संगठन, जनपद शाखा हरिद्वार के विनय सैनी को जिला मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया है। मनोनीत करते हुए उत्तरांचल (पर्वतीय)कर्मचारी शिक्षक संगठन के जिला अध्यक्ष केसी शर्मा एवं महामंत्री ललित मोहन जोशी ने कहा कि संगठन के प्रति ईमानदारी कर्तव्य निष्ठा को देखते हुए संगठन की अहम जिम्मेदारी जिला मीडिया प्रभारी पर विनय सैनी को मनोनीत किया जाता है। इस दौरान केसी शर्मा ने बताया कि मीडिया हमेशा आईने के भांति कर्मचारियों की बातों को सरकार तक पहुंचाने का काम करती है। इस लिए उनको इस पद की अहम जिम्मेदारी दी गई है। तो वह उसके पद की गरिमा को ध्यान में रखते हुए पद का निर्वाहन करेंगे। इसलिए संगठन में सबसे महत्वपूर्ण ओर जिम्मेदारी का पद के लिए विनय सैनी को मनोनीत किया गया है। विनय सैनी जिला मीडिया प्रभारी ने सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद व्यक्त किया।