रिपोर्ट चंदन कुमार शर्मा रुड़की
आज समर्पण जन कल्याण संगठन द्वारा निर्मित द्वितीय प्याऊ का उद्घाटन माननीय अपर उप जिलाधिकारी पूरण सिंह राणा, महापौर गौरव गोयल एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी बहादुर सिंह चौहान द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। समर्पण संस्था इससे पहले भी राजकीय इंटर कॉलेज रुड़की में एक प्याऊ का निर्माण करवा चुकी है। इस अवसर पर अपर उपजिलाधिकारी पूरन सिंह राणा ने संस्था को उसके प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दी और कहा संस्था लम्बे समय से समाजहित के कार्य में लगी हुई है और मैं आशा करता हूँ कि आगे भी इसी प्रकार कार्य करती रहेगी। महापौर गौरव गोयल ने कहा समर्पण संस्था समाज के प्रत्येक क्षेत्र में समाज हित के कार्य के लिए सदैव समर्पित रहती है और मैं संस्था के प्रयासों के लिए उसे शुभकामनाएं देता हूँ। क्षेत्राधिकारी बहादुर सिंह चौहान संस्था के द्वारा समाज हित के कार्यों के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद नीतू शर्मा एवं पार्षद प्रतिनिधि हरीश शर्मा ने भी संस्था के प्रयासों के लिए शुभकामनायें दी। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष नरेश यादव ने बताया कि संस्था द्वारा पहली प्याऊ का निर्माण राजकीय इंटर कॉलेज में किया गया था अब पूर्व कोतवाली प्रभारी मनोज मेनवाल के प्रस्ताव पर इस प्याऊ का निर्माण किया गया है। इसके निकट ही पशुओं के लिए भी एक प्याऊ का निर्माण किया गया है जिससे उन्हें पानी पीने के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े। इस अवसर पर वरिष्ठ उप निरीक्षक देवराज शर्मा, क्षेत्रीय पार्षद नीतू शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि हरीश शर्मा, अध्यक्ष नरेश यादव, महामंत्री प्रदीप गोयल, कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल, अरुण कोहली, सचिन पंडित, संदीप यादव, मीडिया प्रभारी सुमित कुमार भारद्वाज आदि सहित अनेक सदस्य एवं कोतवाली गंगनहर के पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।