रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक श्री विशाल शर्मा जी ने विद्यार्थियों को बताया कि माननीय प्रधानमंत्री चाहते हैं कि देश का यूथ अच्छी शिक्षा लेकर अपना स्टार्टअप शुरू करें और नौकरी प्रदान करने वाला बने, उसके लिए ने उद्यमिता के ऊपर आज से वर्कशॉप सीरीज शुरू की है। वर्कशॉप के एक्सपर्ट स्पीकर श्री विशाल शर्मा जी जो कि लाइफ कोच और बिज़नेस मेंटोर हैं, गोल्डन माइंड इंटरनेशनल, न्यू दिल्ली , से अपनी टीम के साथ कॉलेज में आए और बताया कि उद्यमिता के लिए माइंड सेट कैसे करें, जिससे नए नए आइडिया विकसित कर सोसाइटी को नए आयाम दे सके और अपना स्टार्टअप शुरू कैसे किया जाए इन सब बातों पर चर्चा की । इस अवसर पर कॉलेज की निदेशक डॉ अपर्णा शर्मा ने कहा कि हम विद्यार्थियों की स्किलस को बढ़ाने के लिए विश्वविद्यालय के कोर्स के अलावा वेल्यु ऐडेड प्रोगाम को डिजाइन किया है। जिससे छात्र छात्राओं को स्टार्टअप शुरू करने और मल्टी नेशनल कंपनी में सेलेक्ट होने में बहुत सहायक सिद्ध होगी। डॉ अपर्णा शर्मा और श्री अमित अग्रवाल ने विशाल शर्मा जी का स्वागत किया और उनकी गोल्डन माइंड इंटरनेशनल कंपनी का आभार व्यक्त किया। जानेमाने टीवी न्यूज़ एंकर श्री दिग्विजय सिंह भी इस मंच पर मौजूद रहे, उन्होंने युथ को सदैव ऊर्जा और स्फूर्ति से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस दौरान सेक्रेटरी अमित अग्रवाल ,डॉ आभा शर्मा , श्रीमति सीमा कुमारी , प्रशांत शर्मा , मयंक सिंघल , निशा मित्तल, नेहा शर्मा आदि मौजूद रहे। विशाल शर्मा (लाइफ कोच और बिज़नेस मेंटर) इंस्टाग्राम पर इट्सविशालशर्माऑफिसियल नाम से हैं ।