(सववाददाता ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) रुड़की। वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद आदिल फरीद ने सोमवार को भगवानपुर चोली स्थित डिप्टी कमिश्नर कार्यालय अपने साथियों सहित पहुंचे जहां पर उन्होंने नीतू यादव का स्वागत कर सम्मान किया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद आदिल फरीदी ने कहा की डिप्टी कमिश्नर पद पर कार्यरत बहन नीतू यादव का व्यवहार व कार्य बेहद ही अच्छा है, और पब्लिक में सफल तेज तर्रार अधिकारियों में मानी जाती है,आज आदिल फरीदी वह उनके साथियों ने डिप्टी कमिश्नर नीतू यादव को पटका पहनाकर स्वागत किया,और अपनी संस्था का मोमेंटो देकर स्वागत किया गया।
वरिष्ठ समाजसेवी आदिल फरीदी ने कहा कि उनके द्वारा जीएसटी क्राइम पर बहुत अंकुश लगाया गया। डिप्टी कमिश्नर नीतू यादव हमेशा ही गरीब मजलूम लोगों की मदद भी करती रहती है। क्षेत्र से अगर कोई भी व्यक्ति उनसे कार्यालय पर मिलने के लिए आता है तो वह बिना भेदभाव के उनका कार्य भालीपति संतोष पूर्वक करती हैं। इस अवसर पर परवेज अहमद, फिरोज अहमद, अमित, मोहसीन नदीम आदि लोग मौजूद रहे।