रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
हरिद्वार। लंढौरा क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्रो पर भेजें जा रहे पोषाहार से भ्रष्टाचार कि बू ,आ रही है। गत दिनो पूर्व ही क्षेत्र कि आंगनबाड़ीयों ने एक समूह का राशन लेने से मना कर दिया और दूसरे समूह का राशन ले लिया था। पर बाद में फिर प्रथम समूह का ही राशन लेना पड़ा।सूत्रों के अनुसार लंढौरा क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्रो पर बंटने वाला पोषाहार में कमीशन खोरी का खेल चल रहा है। कौन – कौन अधिकारी कमीशन खा रहे है यह तो जांच के बाद ही पता चल सकता है। वही सूत्र बताते है कि आंगनबाड़ी केंद्रो पर दिए जाने वालें पोषाहार में 40 प्रतिशत का कमीशन तय होता है। जो ऊपर से लेकर नीचे तक खा रहे है। पर कौन कौन है वो लोग जो नन्हें मुन्ने बच्चों के राशन में भी कमीशन खोरी कर अपनी जेब भर रहे है। अगर सरकार लंढौरा क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रो पर दिए जा रहे राशन कि गुणवत्ता व सामान कि नाप तोल कर गहनता से जांच करें तो दूध का दूध और पानी का पानी हों जाऐगा। सरकार द्वारा अगर समय रहते जांच नही कि गई तो आनेवाले समय में भ्रष्टचार का खेल खुलेआम खेला जाऐगा।