रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की सुनहरा स्थित शहीद स्मारक स्थल ऐतिहासिक वट वृक्ष के नीचे हवन यज्ञ कर 10 मई सन् 1857 के सैकड़ों शहीदों आत्मा की शांति की प्रार्थना की गयी तथा उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनका स्मरण किया गया।इस मौके पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारिओं को भी सम्मानित किया गया।आर्य समाज नंद विहार द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते हुए मेयर गौरव गोयल ने कहा कि पांच सौ वर्षों से अधिक पुराना यह वटवृक्ष हमें उनकी ज्ञात-अज्ञात सैकड़ों क्रांतिकारियों की शौर्य गाथा की याद दिलाता है,जिन्होंने अंग्रेजी दमन के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की तथा देश को आजादी दिलाने के लिए हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर झूल गए।उन्होंने कहा कि आज हमें ऐसे स्वतंत्रता सेनानियों का स्मरण करते हुए गर्व महसूस होता है कि हम उन्हीं के बलिदान की खातिर आजाद देश में आजादी की सांस ले रहे हैं।पूर्व मंत्री राम सिंह सैनी,वरिष्ठ भाजपा नेत्री डॉ.कल्पना सैनी,भाजपा जिला महामंत्री आदेश सैनी,आर्य समाज उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष मान पाल सिंह राठी,श्याम सिंह नागयान आदि ने अपने श्रद्धाभाव व्यक्त करते हुए कहा कि इन महान क्रांतिकारियों के जीवन से प्रेरणा लेकर हमें आज आगे बढ़ने की जरूरत है।श्रद्धांजलि कार्यक्रम में देशप्रेम से ओतप्रोत गीतों की प्रस्तुति भी दी गई।इस अवसर पर चौधरी धीर सिंह नवीन जैन एडवोकेट,डॉ.मोहम्मद मतीन, रामगोपाल शर्मा,श्रीमती रश्मि चौधरी,चौधरी जगपाल सिंह,हरपाल सिंह सैनी,सुखबीर आर्य,जवाहरलाल आर्य,अनुज सैनी एडवोकेट,पुष्पेंद्र आर्य, देशबंधु सैनी,रजत धीमान,वरुण गुप्ता,सुदेश सैनी,उषा आर्य,दीपा सैनी आदि बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।