ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट सिकन्दरपुर भैंसवाल ने आज गरीब असहाय परिवारो और छात्र छात्राओ को सर्दी से बचाव हेतु कम्बल,गर्म कपड़े वितरित कार्यक्रम कियागया।
ट्रस्ट के फ़ाउन्डर मुहम्मद अब्बास साबरी ने कहा की आज हमारे चौथे इमाम हज़रत ज़ैनूल आबिदीन अ.सलाम का जन्म दिवस है इस अवसर पर गरीब असहाय परिवारो को कम्बल और गर्म कपड़े वितरित किए जा रहे है और हमारी टीम पिछ्ले आठ सालो से लगातार इस दिन अपने इमाम की याद मे बिस्तर, गर्म कपड़े,कम्बल, आदि वितरित करके उन मुसलमानो को दर्शाती है जिन मुसलमानो ने बिमार इमाम अ.सलाम से कर्बला मे बिस्तर छीन लिया था और खेमो मे आग लगादी थी आज उनके जन्म दिवस पर हमारा विशेष रूप से बिस्तर वितरित करने का कार्य करते है। कम्बल वितरित कार्यक्रम मे ट्रस्ट के अध्यक्ष गुलफ़राज अली ने कहा कि ह्यूमन इफैक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट का कम्बल,गर्म कपड़े वितरित कार्यक्रम 27जनवरी 2022 तक क्षेत्र के गरीब असहाय परिवारो को तलाश कर करके उनको पहुंचाये जायेंगे ट्रस्ट की टीम मे सन्दीप,रहीस,नदीम, खुर्शीद,बालेश,शहज़ाद सभी सदस्यगण उपस्थित रहे।