रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
भगवानपुर।क्षेत्र के गांव बिंडूखड़क में कांग्रेस विधायक ममता राकेश ने जनसभा आयोजित कर गांववासियों से समर्थन मांगा है।उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 में जनता उनके द्वारा कराए गए विकास कार्यों पर मुहर लगाएगी।उन्होंने कहा कि बिंदूखडक गांव में विकास के अनेक कार्य किए गए हैं।कहा कि ग्रामीणों का विकास करना ही प्राथमिकता है।इस मौके पर कंवर पाल,राजेश चौधरी,चंद किरण,चौधरी विशेष,चौधरी चरण सिंह,चौधरी वेदपाल,चौधरी राजकुमार,जय सिंह,राजकुमार प्रधान,राजपाल प्रधान,भंवर सिंह,तारा चंद,डॉ.सतपाल,ओसपाल,ओम पाल प्रधान,नीटू कश्यप,सोमपाल कश्यप, रामपाल कश्यप,सक्टू सैनी, प्रीतम,रामकुमार,बलजीत प्रधान,पदम,अमित कुमार, आजाद,सतीश,ईश्वर पाल, कल्लू प्रधान,अवनीश परमार, नहार,सोम,विनोद शर्मा,विपिन चौधरी,धर्म पाल,बबलू चौधरी, शिव कुमार आदि मौजूद रहे।