रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
विधानसभा क्षेत्र झबरेड़ा के ग्राम मूलेवाला में झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल व उनकी धर्मपत्नी वैजयंती माला का गुर्जर समाज के सैकड़ों लोगों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस संबंध में मुलेवाला के प्रधान बबलू चौधरी के आवास पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चौधरी रिशिपाल ने की तथा कार्यक्रम संचालन सुबोध शर्मा ने किया आपको अवगत कराते चलें कि उत्तराखंड विधानसभा में गुर्जर राजा विजय सिंह उनके सेनापति कल्याण सिंह जी की बात उठाने के लिए कुछ दिन पूर्व मूलेवाला गांव में राजा मिहिर भोज के बोर्ड के पास झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल का स्वागत किया गया था । जिसे कुछ लोगों द्वारा यह कहकर बोर्ड का शुद्धिकरण किया गया कि बोर्ड का उद्घाटन झबरेड़ा विधायक द्वारा किया गया है । जब यह खबर ग्राम वासियों को पता चली तो ग्राम वासियों द्वारा आज मूलेवाला गुर्जर में इस स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि देशराज कर्णवाल ने बोलते हुए कहा कि राजा विजय सिंह और उनके सेनापति कल्याण से देश के गौरव थे और उनके इस इतिहास छुपाया गया वह देश की आजादी के वीर नायक थे । उन्होंने 1822 में क्रांति का बिगुल फूंक दिया था। अंग्रेज घबरा उठे देश की पहली क्रांति कुंजा बहादरपुर से शुरू हुई। लेकिन देश की पहली क्रांति के महानायक राजा विजय सिंह और उनके सेनापति कल्याण सिंह थे अंग्रेजों ने कुन्जा बहादरपुर में तोपें लगा दी थी। और 152 लोगों को वट वृक्ष सुनहरा स्थित फांसी पर लटका दिया था ।और यह पूरा गांव शहीद हो गया था। जब इस संबंध में उन्हें जानकारी मिली तो उन्होंने इस विषय को संकल्प के माध्यम से उत्तराखंड विधानसभा में पुरजोर तरीके से उठाया और सरकार से पास भी कराया अब यह मामला केंद्र सरकार के पाले में चला गया है। वहां से भी जल्द ही पारित होकर इतिहास में दर्ज होगा इस मौके पर बोलते हुए समाजसेवी रोहतास विधायक देशराज कर्णवाल की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और कहा कि जो लड़ाई राजा विजय सिंह की उन्होंने विधानसभा के अंदर लड़ी है उसे पूरा गुर्जर समाज ही नहीं देश के लोग भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल को भरोसा दिलाया कि अगर वह आगामी विधानसभा चुनाव लड़ते हैं तो पूरा गुर्जर समाज उनके साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा रहेगा और यह उनका हक भी है इस दौरान गुर्जर समाज के तमाम लोगों ने हाथ उठाकर विधायक देशराज कर्णवाल का समर्थन किया। रोहतास आर्य ने कहा कि गुर्जर समाज के विधायक भी राजा विजय सिंह को वह दर्जा नहीं दिला पाए जो विधायक देशराज कर्णवाल ने साबित कर कर दिखाया है उन्होंने मुक्त कंठ से झबरेड़ा विधायक की प्रशंसा की इस दौरान विधायक देशराज कर्णवाल जिंदाबाद वैजयंती माला जिंदाबाद भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए गए। इस शुभ अवसर पर रणवीर चौधरी भक्तोंवाली, विश्वास चौधरी, वेदपाल देवपुरा, रकम सिंह माजरी, यशपाल सिंह, राजकुमार प्रधान जी, प्रदीप चौधरी, अजब सिंह चौधरी, सचिन चौधरी झबरेडी, डॉ सुरेश चौधरी, डॉक्टर नेत्रपाल सिंह, चौधरी दीपक, चौधरी योगेश, चौधरी धारा सिंह, नवीन मास्टर, नीरज त्यागी फाजिलपुर, आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।