Blog Dehradoon Haridwar Kaliyar Roorkee Uttarakhand

क्षेत्र अधिकारी सफीपुर ने गंगाघाट रेलवे स्टेशन का राष्ट्रपति के आने पर बड़ी बारीकी से देख रही है कमियां और खुद ही जयजा लेकर व्यवस्था को दुरुस्त करने के दिए निर्देश।

Spread the love

उन्नाव से शादाब अली की रिपोर्ट

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कानपुर दौरा: 25 जून को ट्रेन से आएंगे, तैयारियों को अंतिम रूप देने में अपने अपने क्षेत्रों में जुटे अफसर

राष्ट्रपति बनने के बाद रामनाथ कोविंद पहली बार अपने पैतृक गांव का भ्रमण करेंगे। 26 जून को कानपुर में रहेंगे। 27 जून को परौंख और पुखरायां में परिजनों-मित्रों से मिलेंगे और 28 को वापसी लखनऊ होगी।

राष्ट्रपति बनने के बाद रामनाथ कोविंद पहली बार अपने गांव परौंख आ रहे हैं। 25 जून को दोपहर डेढ़ बजे वह विशेष ट्रेन से दिल्ली से रवाना होंगे। ट्रेन शाम सात बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी। 25 और 26 को वह कानपुर नगर में रहेंगे। यहां वह अपने सहयोगियों, रिश्तेदारों और मित्रों से मुलाकात कर सकते हैं। 27 जून को सुबह 9:25 बजे राष्ट्रपति हेलीकॉप्टर से परौंख पहुंचेंगे।

कानपुर देहात के जिलाधिकारी जेपी सिंह ने बताया कि राष्ट्रपति के आगमन का कार्यक्रम मिल गया है। इसके मुताबिक, 27 जून को परौंख में वह आधे घंटे में चार स्थानों का भ्रमण करेंगे। इसके बाद यहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर सवा एक बजे राष्ट्रपति पुखरायां के लिए रवाना होंगे। वहां अपने मित्र सतीशचंद्र मिश्र के घर जाकर मुलाकात करेंगे। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए परौंख और पुखरायां मेें हेलीपैड आदि की व्यवस्था मानकों और प्रोटोकॉल के अनुरूप कर ली जाए।

राष्ट्रपति के भ्रमण वाले सभी स्थानों का सुंदरीकरण कराने को भी कहा है। उन्होंने डीआईओएस को परौंख स्थित उच्च प्राथमिक स्कूल के साइन बोर्ड पर ठीक तरह से नाम उल्लिखित कराने सहित परिसर को साफ-सुथरा करने के लिए कहा। इसे लेकर हुई बैठक में सीडीओ सौम्या पांडेय, एसपी केशव कुमार चौधरी, एडीएम प्रशासन पंकज वर्मा, एडीएम वित्त एवं राजस्व साहब लाल, एएसपी घनश्याम चौरसिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

झींझक व रूरा स्टेशन पर रुक सकती है राष्ट्रपति की ट्रेन
दिल्ली से कानपुर आते समय 25 जून को राष्ट्रपति की विशेष ट्रेन झींझक और रूरा रेलवे स्टेशन पर भी रुकने की संभावना है। झींझक स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव समेत अन्य समस्याओं को लेकर व्यापारी नेता श्याममोहन दुबे लगातार राष्ट्रपति को पत्र भेजकर मांग करते आ रहे हैं। ऐसे मेें राष्ट्रपति स्टेशनों का हाल जानने के लिए कुछ देर रुक सकते हैं। 17 जून को डीआरएम प्रयागराज ने भी झींझक और रूरा रेलवे स्टेशन पहुंचकर व्यवस्था चाकचौबंद बनाने के निर्देश दिए थे। वहीं डीएम ने भी रेलवे के अधिकारियों को तैयारियों दुरुस्त रखने के लिए कहा है।

राष्ट्रपति से मिलने वालों का होगा आरटीपीसीआर टेस्ट
कोरोना संक्रमण को देखते हुए राष्ट्रपति के आगमन को लेकर काफी सावधानी बरती जाएगी। कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर राष्ट्रपति से मिलने वालों की संख्या सीमित रखी जाएगी। डीएम ने बताया कि राष्ट्रपति से मिलने वालों की लिस्ट बनाई जा रही है। इसमें अधिकतम 50 लोगों को शामिल किया जाएगा। सभी की आरटीपीसीआर जांच कराई जाएगी। रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही उन्हें मुलाकात की अनुमति होगी।

मंच आदि की बेहतर होगी व्यवस्था
बारिश के मौसम को देखते हुए राष्ट्रपति के लिए परौंख में बनने वाले मंच आदि की व्यवस्थाएं पूरी तरह से दुरुस्त होंगी। अगर बारिश होती है तो इसका भ्रमण कार्यक्रम पर खासा प्रभाव नहीं होगा। डीएम ने व्यवस्था की जिम्मेदारी सीडीओ को सौंपी है। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर पीने का पानी, मोबाइल टॉयलेट, सैनिटाइजर, मेडिकल किट आदि की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

*देहात में राष्ट्रपति के आगमन का कार्यक्रम*
*सुबह 09:25 बजे परौंख पहुंचेंगे*
*सुबह 09:55 बजे तक गांव के पथरा देवी मंदिर, आंबेडकर पार्क, मिलन केंद्र व झलकारी बाई इंटर कॉलेज का भ्रमण करेंगे।*
*सुबह 10:15 से 11:45 बजे तक परौंख के कार्यक्रम में शामिल होंगे।*
*दोपहर 01:15 से 02:14 बजे तक पुखरायां में रहेंगे*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *