रिपोर्ट:- ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
आज श्री सनातन धर्म रक्षिणि सभा द्वारा हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में हिंदू नव वर्ष पर त्यौहारावली का विमोचन सभा के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभा के कार्यवाहक प्रधान सुरेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि हमारी सभा हर वर्ष हिंदू नव वर्ष पर त्यौहारावली प्रकाशित करती है। जिसके द्वारा सनातन धर्म प्रेमी अपने त्योहार त्यौहारावली के अनुसार बनाते हैं।
इस अवसर पर सभा के मंत्री सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि सनातन धर्म विश्व का सबसे बड़ा धर्म है और सबसे प्राचीन धर्म है हमारे धर्म में अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार त्यौहार नहीं बनाये जाते बल्कि हमारे सनातन धर्म के लिए हिंदू नव वर्ष के दिन त्योहारावली की अनुसार त्योहार बनाए जाते हैं और इस बात का खास ध्यान रखा गया है कि कोई भी त्यौहार की तिथियों में भ्रम की स्थिति ना उत्पन्न हो।
इस अवसर पर सभा के उपाध्यक्ष विष्णु कुमार अग्रवाल ने कहा कि यह सभा के लिए गर्व का विषय है कि आज हम अपनी त्यौहारावली का विमोचन कर रहे हैं।
सभा के कोषाध्यक्ष भगवत स्वरूप ने कहा कि सनातन धर्म के त्यौहारावली की मांग हिंदू नव वर्ष के आते ही बढ़ जाती है और इसका एक अलग ही महत्व है दिनांक ,तिथियां एवं माह त्यौहारावली में प्रकाशित होता है।
इस अवसर पर सभा के उप मंत्री नवीन अग्रवाल जी ने कहा सनातन धर्म रक्षिणी सभा के द्वारा प्रकाशित त्यौहारावली रुड़की में ही नहीं दूर-दूर प्रदेशों तक जाती है और काफी लोगों से सराहना मिलती है।
इस अवसर पर सभा के अंतर्गत संचालित मंदिरों के पुजारी आचार्य रोहित शर्मा एवं सचिन शर्मा ने कहा कि सभी मुख्य पंचांग को देखकर एवं विद्वानों से परामर्श लेकर त्योहारावाली का प्रकाशन किया गया है।