
उन्नाव से शादाब अली की रिपोर्ट
2 महीने के कार्यकाल में ताबड़तोड़ कार्रवाई के आगे थाना बेहटा मुजावर इस्पेक्टर इंद्रपाल पर बनाया जाता है सत्ताधारी यों का दबाव लेकिन अपनी इमानदारी कलम के आगे नहीं सहते हैं सत्ता धारियों का दबाव।
थाना बेहटा मुजावर स्पेक्टर इंद्रपाल सिंह ने अपनी इमानदारी की कलम के आगे नहीं सहा सत्ता धारियों का दबाव।
गैर इरादतन हत्या के प्रयास में कई महीनों से वांछित चल रहे तीन अभियुक्तों को थाना बेहटा मुजावर पुलिस ने किया गिरफ्तार।
जो भी कोई इस तरह के इरादे या बोध के साथ ऐसी परिस्थितियों में कोई कार्य करता है, जिससे वह किसी की मृत्यु का कारण बन जाए, तो वह गैर इरादतन हत्या का दोषी होगा, और उसको तत्काल गिरफ्तार कर कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा वांछित चल रहे अभियुक्तों को आज थाना बेहटा मुजावर पुलिस ने गिरफ्तार किया है,धरा 147/ 323/308/352/504/506 में वंचित अभियुक्त मान सिंह पटेल पुत्र छंगा लाल निवासी ग्राम महोलिया थाना बेहटा मुजावर जनपद उन्नाव, मुकुट सिंह पटेल पुत्र जयालाल उपरोक्त, सुशील कुमार उर्फ विनय कुमार पटेल पुत्र भगवती उर्फ भभूति उपरोक्त को गिरफ्तार कर कर समस्त न्यायालय में आज पेश कर दिया गया।
है।



