(रिपोर्ट:-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) रुड़की। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अथक प्रयासों से 08 एवं 09 दिसंबर को देहरादून में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन बड़ी धूमधाम व हंसो उल्लास के साथ राजधानी को दुल्हन की तरह सजाकर होने जा रहा है। यह हम सब उत्तराखंड वासियों के लिए गौरव का क्षण है के हमारे मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड की उन्नति के लिए लंदन ,दुबई ,अहमदाबाद, दिल्ली जैसे औद्योगिक देश एवं प्रदेशों में जाकर 02 लाख करोड़ के निवेश के क़रार किए हैं। जिसके लिए नए स्टार्टअप्स ,पर्यटन ,स्वास्थ्य ,फार्मा एवं नई उद्योग इकाइयों के क्षेत्र में एक नई ऊर्जा के साथ उत्तराखंड वासियों को रोजगार के अवसर प्रदान होंगे साथ ही उत्तराखंड का चौमुखी विकास होगा। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा जो हम सब उत्तराखंड वासियों के लिए गौरव पल होगा। मुख्यमंत्री के इस अथक प्रयास से पलायन रुकेगा रोजगार के अवसर पैदा होंगे हमारा उत्तराखंड विकासशील प्रदेशों में अपना एक अलग स्थान बनाने में कामयाब होगा। मुख्यमंत्री के ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के फैसले से उत्तराखंड वासियों को डबल इंजन की सरकार का भी फायदा होगा हमारी सरकार नए औद्योगिक घरानों को उत्तराखंड में आमंत्रित कर यह यकीन दिला देना चाहती है कि अब हमारा उत्तराखंड सुरक्षित, सुंदर एवं भ्रष्टाचार मुक्त व मेहनत पर यकीन करने वालों का प्रदेश है हमारा प्रदेश उन सब सुविधाओं को औद्योगिक घरानों को मुहैया कराएगा जिन्हें देखकर वह औद्योगिक घराने हमारे प्रदेश में निवेश कर सकें।