रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की।दीपावली पर्व से पूर्व मेयर गौरव गोयल ने नगर के बीटी गंज,अनाज मंडी तथा मेन बाजार का निरीक्षण कर निगम अधिकारियों को विशेष सफाई व्यवस्था के निर्देश दिए।दीपावली पर्व के मद्देनजर भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिक्रमण कम करने एवं नालियों की सफाई तथा साफ-सफाई बेहतर ढंग से कराए जाने के साथ ही उन्होंने सड़कों के गड्ढों की मरम्मत का कार्य शीघ्र शुरू कराए जाने का निर्देश भी अधिकारियों को दिए।इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त संजय कुमार,जगदीश प्यारेलाल,पार्षद चंद्रप्रकाश बाटा,सफाई निरीक्षक मृदुल कुमार,अमित कुमार,सचिन कुमार,अविनाश त्यागी व सार्थक गोयल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।