रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद करुणा कर्णवाल ने ब्लॉक प्रमुख की शपथ ग्रहण की और उसके बाद अपने गाँव बेलकी मसाई में जाकर अपनी माँ श्रीमती सुमन कर्णवाल से आशीर्वाद लिया और साथ में उसके ताऊजी पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल रहे पूरे गाँव में करुणा कर्णवाल के ब्लॉक प्रमुख बनने पर खुशी की लहर हैं। गाँव पहुँचते ही करुणा ने अपनी माँ के चरण स्पर्श किये और माँ ने गले लगाकर आशीर्वाद दिया। और ग्रामवासियों ने पुष्पगुच्छ एवं फूलमाला से स्वागत किया। पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल ने करूणा कर्णवाल की ओर से कहा कि विकास को प्राथमिकता देंगे उन्होंने भाजपा केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त किया जो इतना विश्वास एवं सम्मान पार्टी ने दिया इस अवसर पर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान स्वामी घनश्याम, पूर्व प्रधान ईलम चंद, श्रीमती रीता सैनी ,जिलापंचायत पति अमित कुमार ,रवि कुमार, प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय धनगर समाज महासंघ उत्तराखंड एवं मंडल उपाध्यक्ष भाजपा रंजन धनगर ,बिट्टू, धन्नू,अमरसिंह राजा,सीताराम, हरपाल ,संजय धनगर, बाबूराम, पलटू,रतन, ऋषिपाल आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।