Blog Dehradoon Haridwar Kaliyar Roorkee Uttarakhand

आई एम ए देहरादून में अपनी ट्रेनिंग पूरा करके लेफ्टिनेंट बनकर अपने घर पर आए जतिन कुमार का जोरदार स्वागत किया

Spread the love

 

(रिपोर्ट:-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) रुड़की। भारतीय सेना सेवा में आर्य समाज से जुड़े परिवार एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय पंडित राम प्रसाद वत्स के प्रपोत्र के जुड़े एक और युवा का चयन हुआ है। प्रेम नगर रुड़की के निवासी लेफ्टिनेंट कर्नल अवनीश शर्मा के पुत्र जतिन कुमार शर्मा का आईएमए में सलेक्शन हुआ और आज वह आई एम ए देहरादून में अपनी ट्रेनिंग पूरा करके लेफ्टिनेंट बनकर अपने घर पर आए जिसका जोरदार स्वागत उनके परिवार द्वारा एवं सम्बंधीयो द्वारा प्रेम नगर में उनके पैतृक निवास पर किया गया इस अवसर पर आचार्य योगेंद्र मेधावी द्वारा वेद मत्रों के द्वारा उनके गृह प्रवेश कराया गया और यज्ञ संपन्न कराया गया। तत्पश्चात हवन यज्ञ किया गया जिसके ब्रह्मा आचार्य योगेन्द्र मेधावी रहे। उपस्थित परिवार के सभी सदस्यों द्वारा यज्ञमान लेफ्टिनेंट जतिन शर्मा को आशीर्वाद एवं शुभ मंगलकामनाएं दी गई। वैदिक विशेष मंत्रों पर यज्ञमान के उज्जवल भविष्य के लिए आहुतियां दी गई। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट कर्नल अवनीश शर्मा आर्य समाज के युवा विद्वान आचार्य योगेंद्र मेधावी ,नीरज सैनी अध्यक्ष शहीद भगतसिंह आदर्श युवा मंच रुड़की,पूर्व मंत्री आर्य समाज संदीप यादव, गाजियाबाद से शंकर लाल ,पार्षद प्रतिनिधि संजय कश्यप व परिवार के अन्य सभी लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *