Uncategorized

बैहडेकी सैदाबाद सीट से बीडीसी प्रत्याशी अंकित त्यागी को मिल रहा भारी जन समर्थन

Spread the love

रिपोर्ट :- ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

बेहडेकी सैदाबाद सीट से क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) पद की प्रत्याशी श्रीमति पूर्णिमा त्यागी पत्नी अंकित त्यागी (पत्रकार) का चुनावी अभियान लगातार तेजी पकड़ रहा है। उन्हें जीत दिलाने के लिए समाजसेवी व वरिष्ठ पत्रकार अनिल त्यागी ताबड़तोड़ जनसंपर्क कर उन्हें मजबूती प्रदान कर रहे हैं। जहा-जहां भी वरिष्ठ पत्रकार अनिल त्यागी जा रहे हैं, लोग उनका फूल मालाओं से स्वागत करते हुए उन्हें जीत का आश्वासन दे रहे हैं। वरिष्ठ पत्रकार अनिल त्यागी ने जनसंपर्क के दौरान लोगों से आह्वान किया कि श्रीमती पूर्णिमा त्यागी के चुनाव चिन्ह “अंगूठी” के सामने वाला बटन दबाकर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाये। साथ ही कहा कि एक मौका उन्हें जीत के रूप में दिया जाए, ताकि वह क्षेत्र पंचायत सदस्य के रूप में यहां रुके हुए विकास कार्यों को पूरा कर सकें। उन्होंने कहा कि अभी तक जितने भी जनप्रतिनिधि यहां रहे, उन्होंने केवल अपना काम किया। वहीं श्रीमति पूर्णिमा त्यागी ने कहा कि वह यहां जन सेवा करने के लिए आई हैं ओर वह ईमानदारी से जन सेवा करना चाहती है, इसके लिए उनके हाथों को मजबूती प्रदान करना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि जो भी योजनाएं आएंगी, उन्हें धरातल पर उतारकर विकास कार्यों में लगाया जाएगा ताकि इस क्षेत्र को चमन बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि वह वादा नहीं विश्वास दिलाती है कि वह आपके बीच में रहकर ही आपकी समस्याओं को दूर करने का काम करेंगी। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने पूर्णिमा त्यागी जिंदाबाद, वरिष्ठ पत्रकार अनिल त्यागी जिंदाबाद और अंकित त्यागी जिंदाबाद के नारे लगाए और उन्हें आश्वस्त किया कि आगामी 26 सितंबर को अंगूठी के सामने वाला बटन दबाकर उन्हें विजय बनाएंगे। पूर्णिमा त्यागी का चुनाव अभियान जैसे-जैसे गति पकड़ रहा है वैसे-वैसे उनके प्रतिद्वंदियों के हौंसले पस्त नजर आ रहे हैं। लोगों को उनकी मिलनसार शैली काफी प्रभावित कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *