(संवाददाता :-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) रुड़की । गणतंत्र दिवस 2024 की तैयारी को लेकर नगर निगम रुड़की द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया, बैठक की अध्यक्षता एसएनए एसपी गुप्ता द्वारा की गई, इस अवसर पर उन्होंने गणतंत्र दिवस से पूर्व 25 जनवरी 2024 को बच्चों के लिए एक कार्यक्रम रखा गया है, 26 जनवरी को प्रातः प्रभात फेरी के साथ कार्यक्रमों की शुरुआत रहेगी इसके बाद नगर निगम द्वारा बीटी गंज में ध्वजारोहण का सार्वजनिक कार्यक्रम रहेगा, इस अवसर पर कार्यालय अधीक्षक कय्यूम द्वारा पिछले वर्ष के कार्यक्रम संयोजकों के नाम बताए गए इस पर उपस्थित समाजसेवियों , पार्षद गण और भाजपा पदाधिकारीयो द्वारा कार्यक्रमों के लिए सुझाव दिए गए इस अवसर पर रोटरी क्लब के पूर्व गवर्नर सुभाष सरीन ने कहा कि सार्वजनिक ध्वज आरोहण के कार्यक्रम में स्कूली छात्रों द्वारा कार्यक्रम होना चाहिए पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश कौशिक और ईश्वर लाल शास्त्री ने कुष्ठ आश्रम में आयोजित कार्यक्रमों के लिए सुझाव दिए ,रेलवे बोर्ड सलाहकार समिति सदस्य पूजा नंदा द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर के सार्वजनिक चौराहों पर साफ सफाई और सजा के लिए सुझाव दिए गए डॉ राकेश त्यागी द्वारा बच्चों के लिए आयोजित कार्यक्रम के लिए सुझाव दिए गए , अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी मुमताज नकवी ने प्रभात फेरी हेतु कार्यक्रम के लिए सुझाव दिए,सावित्री मंगला ने 26 जनवरी की शाम को होने वाले दीपदान कार्यक्रम के लिए अन्य महिलाओं के साथ रीना अग्रवाल और पूजा नंदा का नाम जोड़ने के लिए सुझाव दिया, पार्षद राकेश गर्ग द्वारा द्वारा रस्सा कसी के कार्यक्रम में पार्षद अनूप राणा और पार्षद हरीश शर्मा का नाम जोड़ने का प्रस्ताव रखा बैठक में भाग लेने वालों में पार्षद चारु,अनूप राणा, राकेश गर्ग ,हरीश शर्मा, सलमान फरीदी, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा ,सरदार प्रभजोत सिंह, मुमताज नकवी, रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष वी के शर्मा, देशबंधु गुप्ता, नफीस , नीता पंवार आदि उपस्थित रहे।